Chhattisgarh

नक्सलियों का प्लान फेल : सुरक्षाबलों ने बरामद कर नष्ट किया आईईडी…

नारायणपुर,25नवंबर। नक्सलियों के प्लान को फेल करते हुए सुरक्षाबलों ने उनके द्वारा लगाए हुए आईईडी को बरामद कर नष्ट कर दिया है। कैम्प कड़ेमेटा से कुछ ही दूरी पर पल्ली-बारसूर मुख्य मार्ग से 100 मीटर अंदर नक्सलियों ने गभग 5 किलो वजनी प्रेशर आईईडी (कुकर बम) प्लांट किया था। 24 नवंबर को कैम्प कड़ेमेटा से रोड़ सिक्युरिटी ऑपरेशन पर निकली जिला बल एवं आईटीबीपी के जवानों को सर्च के दौरान वायर दिखाई दिया।

प्रेशर आईईडी लगे होने की शंका पर अपनी सूझबूझ और सतर्कता से प्रेशर आईईडी को सर्च कर इसकी सूचना नारायणपुर एसपी सदानंद कुमार को दी गई। एसपी ने सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए नारायणपुर पुलिस की बीडीएस टीम को रवाना किया। बीडीएस टीम ने घटना स्थल पहुंचकर सावधानी पूर्वक प्रेशर आईईडी (कुकर बम) को रिकवर कर नष्ट कर दिया।

Related Articles

Back to top button