दमोह में रक्तदान करने लोगों में उत्साह: जिला प्रशासन ने आयोजित किया रक्तदान शिविर, सैकड़ों लोगों ने किया रक्तदान

[ad_1]

दमोह18 मिनट पहले

दमोह में देश की आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जिला प्रशासन की ओर से सेवा पकवाड़ा आयोजित किया। जिसमें शनिवार को स्थानीय मानस भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में शासकीय संस्थाओं से जुड़े अधिकारियों कर्मचारियों के अलावा निजी स्कूल और कॉलेज के छात्रों ने भी पूरे उत्साह के साथ यहां पहुंचकर अपना रक्तदान किया। शुक्रवार शाम तक करीब साढ़े 4 सौ लोगों ने रक्तदान के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया था। इस मौके पर कलेक्टर एस.कृष्ण चैतन्य, एसपी डी.आर तेनीवार के अलावा सीएमएचओ संगीता त्रिवेदी, सिविल सर्जन ममता तिमोरी के अलावा अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने भी अपना रक्तदान दिया। कलेक्टर ने कहा कि ये रक्त उन लोगों के लिए सबसे महत्वपूर्ण है, जिनके लिए खून की कमी जिंदगी और मौत का कारण बन जाती है। उन्होंने कहा कि इससे बड़ा कोई दान नहीं होता। उनकी मंशा है कि सभी लोग इस पुण्य कार्य में अपना सहयोग करें। ऐसा अनुमान है कि शाम तक कई सैकड़ा लोग यहां पर अपना रक्तदान करेंगे कर चुके होंगे।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button