नकुलनाथ बोले- त्यौहार में चालानी कार्रवाई से दो राहत: SP से की चर्चा ,त्यौहार के दौरान हेलमेट चेकिंग अभियान ना चलाने का दिया निर्देश

[ad_1]
छिंदवाड़ाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

सांसद नकुल नाथ में त्योहारों में हो रही वाहन चेकिंग को लेकर पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल को निर्देशित किया है कि वे त्योहार के समय बाजार आने वाले आम लोगों को हेलमेट के लिए परेशान ना करें। यह जानकारी सांसद नकुल नाथ ने अपने ऑफिशियल फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट की है। दरअसल सांसद नकुल नाथ ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि-
छिन्दवाड़ा में पुलिस प्रशासन द्वारा अत्यधिक चालानी कार्रवाई की जानकारी प्राप्त हुई, जिस पर छिन्दवाड़ा पुलिस अधीक्षक से चर्चा कर उन्हें त्योहारों में आम जनता को राहत देने के लिए निर्देशित किया- मेरा समस्त जिले वासियों से है कि समस्त ट्रैफ़िक नियमों का पालन करें एवं समस्त पुलिसकर्मियों से अपील है कि वे अगर सुदूर इलाकों से ख़रीदी करने आए किसी व्यक्ति को नियमों का उल्लंघन करते देखते हैं तो सीधे चालान न करें।
उन्हें रोककर समझाइश दें ताकि भविष्य में यातायात व्यवस्था भी समुचित बनी रहें एवं वे लोग ग़लतियां ना दोहराए। आपका एक चालान किसी की दीपावली की खुशियों को फीका कर सकता है इसी लिए लोगों को जागरूक करें लोगों का सहयोग करें ।

पुलिस चला रही नो हेलमेट नो राइड अभियान
दर्शन छिंदवाड़ा पुलिस के द्वारा पिछले 15 दिनों से हेलमेट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिसमें जगह-जगह पुलिस वाहन चालकों को रोककर उन्हें यातायात नियम को पालन करने की समझाइश दे रही है ऐसे में जो वाहन चालक हेलमेट का उपयोग नहीं कर रहे हैं उनके चालान काटे जा रहे हैं।
Source link