नकली खाद की फैक्ट्री पर छापा: नकली खाद सहित ओरिजनल खाद के कट्टे बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार, नकली खाद में काला रंग मिलाकर कमाते थे मुनाफा

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Shivpuri
  • Original Manure Bags Including Fake Manure Recovered, One Accused Arrested, Used To Earn Profits By Mixing Black Color In Fake Manure

शिवपुरी38 मिनट पहले

मध्यप्रदेश में खाद की किल्लत बनी हुई है। खाद की कमी को पूरा करने के लिए कुछ लोग नकली खाद को बाजारों में उतार रहै हैं और मोटा मुनाफा कमा रहे हैं। नकली खाद के कई प्रकरण जिले भर से सामने आ चुके थे जहां किसानों को नकली खाद थमा दिया गया था प्रशासन लगातार नकली खाद बनाने वालों की तलाश में जुटी हुई थी। इसी कड़ी में आज कोलारस थाना पुलिस को नकली खाद बनाने की फैक्ट्री को पकड़ने में सफलता हाथ लगी है।

कोलारस थाना प्रभारी मनीष कुमार शर्मा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कोलारस के पराई के पौर में नकली खाद की फैक्ट्री संचालित हो रही है। सूचना के आधार पर उनि. एस.एस जादौन एवं पुलिस टीम सहायक तकनीकी प्रबंधक राहुल दुबे एवं कृषि विस्तार अधिकारी बी.एस धाकड को साथ लेकर पराई की पौर कोलारस में खलक सिंह जाटव के मकान घर पर पहुंचकर तलाशी ली गई।

खलक सिंह के घर में ये मिला

– 18 कट्टे इफको कंपनी डी.ए.पी.

– 25 कट्टे यूरिया

– एक कट्टा आनंद सुफर फास्फेट

– आई.पी.एल कंपनी के खाली नकली कट्टे

– इफको कंपनी के 2 नकली खाली कट्टे

– डी.ए.पी. के भरे हुये कट्टों की जांच करने पर कट्टो में इफको कंपनी की डी.ए.पी कंपनी की खाद होना नहीं पाया गया।

काला रंग मिलाकर दिखने लगती थी खाद असली –

पुलिस पूछताछ में खलकसिंह ने बताया कि वह साधारण सस्ती खाद में यूरिया और काला रंग मिलाकर उसे इफको की डी.ए.पी. से मिलता जुलता बनाकर इफको और आई.पी.एल कंपनी के खाद के नकली कट्टों में भरकर किसानों को महंगे दामों में बेचता है। पुलिस ने खाद सहित अन्य सामग्री को जप्त कर आरोपी खलकसिंह पुत्र पंचूराम जाटव निवासी पराई की पौर कोलारस के विरुद्ध धोखाधड़ी सहित कॉपी राईट एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार किया गया है ।

उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोलारस मनीष कुमार शर्मा, उप निरीक्षक एस.एस जादौन, सहायक उप निरीक्षक रामसिंह भिलाला , प्रधान आरक्षक नीतू सिंह, आरक्षक राहुल परिहार , आरक्षक पुष्पेन्द्र , आरक्षक नाहरसिंह, आरक्षक बलराम की विशेष भूमिका रही है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button