नकली इंटरपोल अधिकारी पकड़ाया: MBA की पढ़ाई की, करने लगा ठगी; पढ़िए पूरी कहानी

[ad_1]
इंदौर11 घंटे पहले
इंदौर क्राइम ब्रांच ने एबी रोड स्थित श्रीमाया होटल से नकली इंटरपोल अफसर को पकड़ा है। आरोपी शहर के एक व्यापारी को उसकी फंसी हुई रकम वापस दिलाने का झांसा देकर यहां आया था और उससे साढ़े तीन लाख रुपए भी ठग चुका था।
पूछताछ के बाद क्राइम ब्रांच ने आरोपी को पुलिस को सौंप दिया। TI अजय वर्मा ने बताया कि MIG पुलिस ने पीयूष नेमा की शिकायत पर विपुल शेफर्ड को पकड़ा है। आरोपी तीन महीने से पीड़ित को व्यापार के सिलसिले में उलझे करीब पौने दो करोड़ रुपए निकालकर देने का झांसा दे रहा था। विपुल श्रीमाया होटल के चार कमरों के सुईट में ठहरा हुआ था। एक दिन पहले क्राइम ब्रांच की टीम यहां उसकी तफ्तीश करने पहुंची थी। उसी ने MIG पुलिस को भी यहां बुलाया।
यूपी का रहने वाला है, एमबीए पास है आरोपी
आरोपी विपुल शेफर्ड मूल रूप से उत्तरप्रदेश का रहने वाला है। एमबीए की पढ़ाई करने के बाद उसने बेंगलुरु में नौकरी की। कुछ समय बाद वह मप्र के बैतूल में आकर रहने लगा। टीआई अजय वर्मा के मुताबिक उसके पास से जो कार्ड और पुलिस लिखा लोगो मिला है। वह नकली है। उसके बारे में दिल्ली के अफसरों से भी जानकारी निकाली गई। दिल्ली पुलिस ने इस नाम के किसी भी व्यक्ति की पहचान नहीं होने की बात कही है।

आरोपी के पास से जब्त बैज। इस पर इंटरनेशनल पुलिस ऑर्गेनाइजेशन लिखा है। किसी भी देश की पुलिस इस तरह के बैज का इस्तेमाल नहीं करती है।
आरोपी को पकड़ने से डर रही थी पुलिस
आरोपी विपुल के बारे में जानकारी मिलने के बाद पहले दिन कार्रवाई को लेकर क्राइम ब्रांच के अफसर और थाने के पुलिसकर्मी घबराते रहे। उन्हें इस बात का डर था कि कहीं वो सचमुच इंटरपोल का अफसर ना हो। पूरी तफ्तीश के बाद क्राइम ब्रांच उसे अपने साथ ले गई और पूछताछ के बाद MIG पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
इंटरपोल अफसर बताकर झाड़ रहा था रौब
आरोपी विपुल जिस सुईट में ठहरा था, वहां से पुलिस को डायरी में इंदौर के अफसरों के नाम के साथ कुछ लिफाफे और एक आईडी कार्ड मिला। पहले विपुल खुद को इंटरपोल का अफसर बताकर रौब झाड़ता रहा। इस पर क्राइम ब्रांच की टीम ने MIG के पुलिसकर्मियों को उसे थाने ले जाने के लिए कहा। लेकिन पुलिसकर्मियों ने यह कहते हुए इंकार कर दिया कि जब तक दिल्ली से तफ्तीश नहीं हो जाती तब तक वह विपुल को थाने नहीं ले जाएंगे।

पुलिस ने आरोपी के पास से इंटरनेशनल पुलिस का फर्जी आईडी कार्ड भी बरामद किया है।
दोस्त ने पीयूष को आरोपी से मिलवाया था
शिकायतकर्ता पीयूष ने कमलेश पांचाल को व्यापार के सिलसिले में करीब पौने दो करोड़ रुपए दिए थे। जो वापस नहीं आ रहे थे। इसी के चलते पीयूष के दोस्त पवन सुले ने अपने परिचित विपुल शेफर्ड के दिल्ली इंटरपोल ब्रांच में अफसर होने की बात बताई और उससे मिलवा दिया। इसके बाद से विपुल और पीयूष के बीच बातचीत होती रही। हालांकि विपुल ने उलझी राशि वापस दिलाने का झांसा देकर पीयूष से करीब साढ़े तीन लाख रुपए और ठग लिए। जिसके बाद पीयूष ने पुलिस से शिकायत की।
एक दिन बाद पुलिस को सौंपा
विपुल को क्राइम ब्रांच शुक्रवार रात अपने साथ ले गई थी। करीब 24 घंटे तक पूछताछ करने के बाद उसे MIG पुलिस के सुपुर्द किया गया। रविवार को उसे कोर्ट में पेश कर उसका रिमांड लिया गया। पूछताछ में उससे और वारदातों की जानकारी सामने आ सकती है।
पवन सुले से भी होगी पूछताछ
पुलिस ने कहा कि इस मामले में पीड़ित को आरोपी से मिलवाने वाले उसके दोस्त पवन सुले और अन्य लोगों से भी पूछताछ होगी। यह पता लगाया जाएगा कि विपुल उनसे कैसे जुड़ा था। जानकारी के मुताबिक क्राइम ब्रांच को विपुल के कमरे से जो डायरी ओर लिफाफे मिले हैं। उसमें शहर के कई अफसरों के नाम लिखे हुए थे। फिलहाल पूरे मामले में पूछताछ के बाद ही और खुलासे की बात कही जा रही है।
ठगी से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…
फर्जी SDM ने कई को दी फर्जी नौकरी:कलेक्टर के नाम से जारी किया फर्जी नियुक्ति पत्र, 2 लाख लेकर गार्ड ‘बना’ दिया
इंदौर में फर्जी एसडीएम बनकर व्यापारी से रंगदारी मांगने वाली महिला को क्राइम ब्रांच ने पकड़ा है। उसके पास राज्यपाल मंगुभाई पटेल के साइन किया हुआ फर्जी लेटर भी मिला है। क्राइम ब्रांच इसकी जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि वह MPPSC क्लियर न कर सकी तो उसने फर्जी अफसर बनकर लोगों को ठगना शुरू कर दिया। व्यापारी की शिकायत पर क्राइम ब्रांच ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। पूरी खबर पढ़ें…
इंदौर में अब फर्जी जज पकड़ाया:सुप्रीम कोर्ट के जज का फोटो दिखाकर धमकाता, जलवा ऐसा कि पुलिसवाले रिसीव करने आते थे…

खुद को देवास कोर्ट का जज बताकर धौंस दिखाने वाला बदमाश बेहद शातिर दिमाग है। फर्जी जज राजीव लाहोटी ने अपने घर में सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस की तस्वीर लगा रखी है। राजीव उन्हें अपना रिश्तेदार बताकर लोगों को ठगता था। इस मामले में उसने अपने मुंबई के बिजनेसमैन दोस्त को भी नहीं छोड़ा। इंदौर के होटल और पबों की पार्टी में भी जाता था। वहां संचालकों को तक धमकाता था। पूरी खबर पढ़ें…
इंदौर में अब नकली पुलिस अधिकारी पकड़ाया:लापता पत्नी को खोजने शख्स ने फेसबुक पर मांगी मदद; ठग बोला-मैं ऐसे केस का स्पेशलिस्ट
इंदौर में नकली SDM और नकली जज पकड़ाने के बाद, अब नया मामला नकली क्राइम ब्रांच अफसर का सामने आया है। एक व्यक्ति ने अपनी लापता पत्नी और बच्चे के लिए सोशल मीडिया पर मदद मांगी तो ठग क्राइम ब्रांच का अफसर बनकर उसके घर जा पहुंचा। उसने कहा- उन्हें ढूंढने में मैं तुम्हारी मदद करूंगा, ऐसे केस हैंडल करने में स्पेशलिस्ट हूं। महीनों तक घुमा-फिराकर बातें की और रुपए ठगता गया। जानिए पूरी कहानी…
Source link