नए कलेक्टर ने अस्पताल का निरीक्षण किया: गंदगी पर नाराज हुए, सरकारी अस्पताल में निजी एंबुलेंस का मिला विज्ञापन

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Dhar
- Angry Over The Filth, Advertisement Of Private Ambulance Found In Government Hospital
धार7 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

धार जिला अस्पताल का मंगलवार दोपहर के समय नवागत कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने औचक निरीक्षण किया। करीब पौन घंटे के निरीक्षण के दौरान अस्पताल में मरीजों को मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली और नए कक्षों का उपयोग किस तरह से मरीजों को दिया जा सकता हैं, इसको लेकर डॉक्टरों से सवाल-जवाब किए। हालांकि निरीक्षण के दौरान शासकीय अस्पताल के दीवारों पर निजी एंबुलेंस के विज्ञापन देखकर कलेक्टर नाराज भी हुए।
दरअसल निरीक्षण की शुरुआत के समय ट्रामा सेंटर के सामने एक व्यक्ति ने एंबुलेंस नहीं मिलने की बात बताई थी। जिस पर सिविल सर्जन ने कहा था कि नंबर लगाने के 30 मिनट बाद एंबुलेंस आती है। ऐसे में दीवारों पर विज्ञापन देखकर कलेक्टर ने डॉ. मालवीय को कहा कि आपकी सरकारी समय पर नहीं आएगी, तो लोग निजी एंबुलेंस का ही उपयोग करेंगे। निरीक्षण के दौरान सीईओ किशोरीलाल मीणा, एसडीएम दीपाश्री गुप्ता भी मौजूद रही।


सफाई नहीं मिलने पर हुए नाराज
निरीक्षण के दौरान मरीजों, स्टाफ से भी जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि जिला अस्पताल में सफाई व्यवस्था को पूरी तरह से दुरूस्त रखें। जो भी कर्मचारी सफाई में लापरवाही कर रहे हैं, उनको नोटिस जारी करें। आने वाले मरीजों को परेशानी न हो, इस बात का भी ध्यान रखें। इस दौरान कि टेंडर की शर्तों के मुताबिक़ साफ़ सफ़ाई हो। वहीं आउट सोर्स कर्मियों के ड्रेस कोड और आई कार्ड में रहने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने छुट्टी के दिन OPD खुलने और कॉल पर डॉक्टर के आने की व्यवस्था की जानकारी प्राप्त की। यहां इलाज कराने आई परवीन से जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं व इलाज को लेकर चर्चा भी की। ओटी के साथ ही अस्पताल के वार्डों का निरीक्षण किया। वहां दी जाने वाली सेवाओं एक्सरे, सीटी स्कैन की जानकारी कलेक्टर ने ली। साथ ही निरीक्षण के दौरान मिली कमियों की पूरी रिपोर्ट भी SDM को जल्द ही पेश करने के निर्देश दिए है।
Source link