नए कमिश्नर की हमीदिया में सर्जिकल स्ट्राइक, दो सस्पेंड: भोपाल संभागायुक्त अचानक पहुंचे हमीदिया, ड्यूटी से गायब दो कर्मचारियों पर एक्शन

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- Bhopal Divisional Commissioner Suddenly Arrived Hamidia, Action On Two Employees Missing From Duty
भोपाल6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

हमीदिया अस्पताल का निरीक्षण करते संभागायुक्त माल सिंह भयडिया
भोपाल संभाग के नए संभागायुक्त माल सिंह भयडिया चार्ज लेने के बाद ही एक्शन के मोड में आ गए। गुरुवार को संभागायुक्त बिना सूचना दिए भोपाल के सबसे बड़े चिकित्सा संस्थान हमीदिया अस्पताल पहुंच गए। कमिश्नर को कर्मचारी पहचान नहीं पाए और हमीदिया अस्पताल में उन्होंने कर्मचारियों का ड्यूटी रोस्टर मांग लिया। ड्यूटी से बिना सूचना गायब दो महिला कर्मचारियों पर संभागायुक्त ने ऑनस्पॉट एक्शन लेते हुए उन्हें सस्पेंड करने के निर्देश दे दिए।
मरीजों का खाना देखने किचन में पहुंचे
कमिश्नर भयडिया अचानक हमीदिया अस्पताल के किचन पहुंच गए। यहां मरीजों के लिए खाना तैयार किया जा रहा था। उन्होंने साफ सफाई से लेकर अन्य जानकारी ली, इसके साथ ही कर्मचारियों की जानकारी भी मांगी। इस दौरान दो स्टीवर्ड नेहा और उजमा ड्यूटी पर उपस्थित नहीं थीं। कमिश्नर ने प्रभारी से पूछा तो उन्होंने भी अनभिज्ञता जाहिर की। हमीदिया अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि कमिश्नर के आदेश के बाद दोनों कर्मचारियों को कॉल भी किया लेकिन उन्होंने रिसीव नहीं किया। ऐसे में कमिश्नर ने दोनों कर्मचारियों को सस्पेंड करने के निर्देश दिए।
OPD में दो रजिस्ट्रेशन काउंटर बढ़ाने के निर्देश
संभागायुक्त ने रजिस्ट्रेशन काउंटर का निरीक्षण भी किया। जब कमिश्नर रजिस्ट्रेशन बिल्डिंग पहुंचे तो यहां लंबी लंबी लाइन देखकर इसे कम करने को कहा। उन्होंने कहा कि रजिस्ट्रेशन के लिए दो और विंडो तत्काल शुरू की जाए। मालूम हो कि वर्तमान में यहां चार काउंटर पर रजिस्ट्रेशन किया जाता है। इसके साथ ही कमिश्नर ने हॉस्पिटल टू में स्थित गायनिक वार्ड में भी व्यवस्थाएं देखीं। निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने हमीदिया अस्पताल आए मरीजों से बातचीत की। इस दौरान कुछ मरीजों ने कुछ शिकायतें भी कीं जिन्हें नोट करके कमिश्नर ने सुधार कराने का भरोसा दिया।
Source link