Uncategorized

नई Audi Q3 पैन इंडिया रोड शो रायपुर में प्रदर्शित की जाएगी


13 और 14 सितंबर को ऑडी रायपुर में शोकेस किया जाएगा।

रायपुर, 13 सितंबर। जर्मन लग्जरी कार निर्माता ऑडी अपने पैन इंडिया रोड शो रायपुर में नई ऑडी क्यू3 का प्रदर्शन करेगी। ऑडी रायपुर में एक जर्मन-स्पेक शो कार 13 और 14 सितंबर को प्रदर्शित की जाएगी। ग्राहकों को डिलीवरी से पहले नई ऑडी क्यू3 को रोड़ शो में देखने का मौका मिलेगा।


ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा कि हम हाल ही में भारत में नई ऑडी क्यू3 लॉन्च करने के लिए बेहद उत्साहित हैं। हम ग्राहकों को नई ऑडी क्यू3 को डिलीवरी से पहले करीब से देखने का मौका देना चाहते हैं। मुझे यकीन है कि हमारे ग्राहक ऑडी क्यू3 को पंसद करने वाले ग्राहक इसे देखने के लिए उत्साहित होंगे।,जितना हम इसे प्रदर्शित करने के लिए उत्साहित है।


ऑडी क्यू3 भारत में सेगमेंट की अग्रणी कार रही है और एक नए अवतार में लौटी है। ऑरिजिनल ऑडी क्यू3 अपने समय का गेम चेंजर थी और इसकी अपनी एक फैन फॉलोइंग है। नई ऑडी क्यू3 कहानी को हाइटेक डिजाइन, आलीशान इंटीरियर, दमदार इंजन के साथ ग्राहकों के अनुरूप सभी फीचर्स इसे और नया रूप दे रहे है।

Related Articles

Back to top button