नई कलेक्टर ने लिया चार्ज, बोली-मुझे छिंदवाड़ा पसंद है: सागर से स्थानांतरित होकर आई है शीतल पटले, कहा- यहाँ रहते है मेरे रिश्तेदार!

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Chhindwara
  • Sheetal Patel Has Moved From Sagar, Said Everyone Should Get The Benefits Of The Schemes, Here Is The First Priority

छिंदवाड़ा37 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

छिंदवाड़ा की नई कलेक्टर शीतल पटले ने आज अपना पदभार संभाल लिया है। उन्होंने आज चार्ज लेते हुए कहा कि मुझे पहले से ही छिंदवाड़ा बहुत पसंद है, यहां मैं पहले भी आई हूं, पर्यटन की दृष्टि से यहां अच्छे स्पाट है जहां घूम चुकी हूं।

उन्होंने इस दौरान कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता शासकीय योजनाओं का लाभ जन -जन तक पहुंचे यहीं है। दरअसल पटले ने बुधवार को छिंदवाड़ा के क लेक्ट्रेट में पहले सभी स्टाफ से मुलाकात की, बाद में परिचयात्मक बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देेश भी दिए है।

हर काम पर रहेगा फोकस

नवागत कलेक्टर शीतल पटले ने कहा कि उनका शिक्षा, स्वास्थ्य सहित सभी विभागों की योजनाओं के क्रियान्वयन पर फोकस रहेगा। वहीं प्रशासन का काम है कि वह योजनाओं को आम आदमी तक पहुंचाए, इसी थीम पर कार्य करेंगी और जनता को योजनाओं का लाभ दिलाएंगी।

बालाघाट में रहती हूं, कई बार आना हुआ है

उन्होंने बताया कि वह पड़ोसी जिला बालाघाट में रहती है, पूर्व में कई बार वह छिंदवाड़ा आई है, यहां उनके बहुत से रिलेटिव रहते है, ऐसे में छिंदवाड़ा उनके लिए नया नहीं है। वहीं कलेक्टर का कहना है कि हमारी पूरी टीम विभागीय योजनाओं को लेकर सक्रिय रहे यहीं उनका प्रयास रहेगा।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button