Chhattisgarh

KORBA NEWS:यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाही तेज

कोरबा,12 सितंबर ।कोरबा जिले के पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर सजग कोरबा अभियान के तहत यातायात पुलिस ने नो पार्किंग में खड़ी गाड़ियों पर कार्यवाही शुरू कर दी है। इस अभियान के तहत अब तक 371 गाड़ियों पर कार्यवाही की गई है और 1 लाख 11 हज़ार रुपये समन शुल्क वसूला गया है।

पिछले साल इसी अवधि में 296 गाड़ियों पर कार्यवाही की गई थी, जो कि इस साल की तुलना में कम है। यातायात पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे बाज़ार जाने पर अपनी गाड़ी को पार्किंग एरिया में ही खड़ी करें और सड़क में बनी पीली रेखा से अंदर रखें। त्योहारी सीजन में यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

इस अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यूबीएस चौहान एवं श्रीमती नेहा वर्मा के पर्यवक्षण में जिले के सभी राजपत्रित अधिकारी थाना/चौकी एवं यातायात के द्वारा शहर के मुख्य मार्ग चौक चौराहों पर अनियंत्रित तरीके से नो पार्किंग में खड़ी गाड़ियों पर सख्त कार्यवाही की जा रही है।

Related Articles

Back to top button