धोखाधड़ी और गैंग रेप के आरोपी का मकान जमींदोज: शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर बनाया था घर, निवाड़ी, टीकमगढ़ और शिवपुरी में 15 से अधिक मामले दर्ज

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Niwari
  • The House Was Built By Encroaching On Government Land, More Than 15 Cases Were Registered In Niwari, Tikamgarh And Shivpuri

निवाड़ी4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

धोखाधड़ी, महिलाओं के साथ ठगी और गैंग रेप के आरोपी के खिलाफ निवाड़ी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। दर्जन भर से अधिक आपराधों में लिप्त आरोपी का शासकीय भूमि पर बना अवैध निर्माण पुलिस और प्रशासन ने ढहा दिया। पुलिस ने 40 लाख के पक्के मकान को तोड़कर 40 लाख रुपए कीमत की शासकीय भूमि मुक्त कराई है।

निवाड़ी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तुषारकांत विद्यार्थी के निर्देशन में पुलिस लगातार अपराधियों की कमर तोड़ कार्रवाई जारी है। निवाड़ी पुलिस ने धोखाधड़ी, महिलाओं के साथ ठगी और गैंग रेप के आरोपी विनय राय पिता रामरतन राय निवासी कुलुआ के खिलाफ बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए उसका अतिक्रमण कर बनाया गया मकान ढहा दिया।

विनय के खिलाफ 15 से अधिक मामले दर्ज

आरोपी के खिलाफ जिला निवाड़ी, जिला टीकमगढ़ और जिला शिवपुरी में 15 से अधिक मामले पंजीबद्ध हैं। आरोपी पर विभिन्न मामलों में छह हजार का इनाम भी घोषित किया गया था। आरोपी ने शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर मकान बना लिया था, जिसे पुलिस ने ढहा दिया। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राकेश मरकाम और अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आशुतोष पटेल के नेतृत्व में तहसीलदार निवाड़ी निकेत चौरसिया और थाना प्रभारी निवाड़ी सुरेन्द्रनाथ यादव ने अपने पुलिस और राजस्व अमले के साथ मिलकर कार्रवाई की।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button