धू-धू कर जला छोटा हाथी: रामनगर के नौगवां में आग की लपटों से घिर गया, घर के बाहर खड़ा वाहन, ब्लास्ट की आशंका से सहमे रहे ग्रामीण

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Satna
  • Ramnagar’s Naugawan Engulfed In Flames, Vehicle Parked Outside The House, Villagers Fearing Blast

सतनाएक घंटा पहले

गाड़ियों में आग लगने के लगातार हो रहे हादसों के बीच सतना के रामनगर क्षेत्र में भी घर के बाहर खड़ा एक वाहन जलकर नष्ट हो गया। वाहन में आग लगने के इस मामले से गांव में अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया। जानकारी के मुताबिक, रामनगर थाना क्षेत्र के ग्राम नौगांव नंबर 1 में मंगलवार को देर रात घर के बाहर खड़ा लोडर अचानक आग की लपटों से घिर गया। वाहन बृज नंदन सिंह निवासी नौगांव नंबर 1 का था और रात में उसके घर के बाहर खड़ा था।

बताया जाता है कि वाहन मालिक बृजनंदन सिंह ने काम खत्म कर लौटने के बाद वाहन खड़ा कर दिया था। घर के अंदर चले गए थे। अचानक गांव के कुछ लोगों ने उनके छोटा हाथी में आग की लपटें देख कर शोर मचाया तो तमाम लोग वहां पहुंच गए। वाहन में आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। लेकिन घंटों बाद भी दमकल वाहन नही पहुंचा। लोगों ने अपने स्तर पर भी आग बुझाने की कोशिश की। लेकिन आग के विकराल रूप ने उनमें हिम्मत ही नहीं बंधने दी। आग की ऊंची उठती लपटों के कारण ग्रामीण डीजल टैंक में ब्लास्ट होने की आशंका से घिर कर दहशत में आ गए थे। लिहाजा लोग दूर खड़े रहे और देखते ही देखते पूरा वाहन जलकर नष्ट हो गया।

इस अग्नि हादसे की सूचना पुलिस को भी दी गई है। आशंका यह भी जताई जा रही है यह अग्निकांड किसी असामाजिक तत्व की हरकत का नतीजा भी हो सकता है। वाहन में किसी ने जानबूझकर आग लगाई हो सकती है। बता दें कि पिछले दिनों सतना में एक ही दिन में कुछ ही घंटों के अंदर दो वाहन आग से जलकर नष्ट हो गए थे। शहर के नए फ्लाई ओवर पर दौड़ रही एक स्कूटी चलते -चलते जलने लगी थी। जबकि रामपुर बाघेलान बस स्टैंड के पास सड़क किनारे खड़ी एक बाइक भी धू- धू कर जल गई थी।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button