धार में सीएमओ के घर पर हुआ पथराव:: सूचना पर नपा अध्यक्ष सहित पुलिस टीम पहुंची, मामले की जांच शुरु

[ad_1]
धार10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

धार में कुक्षी नगर परिषद में पदस्थ सीएमओ के घर गुरुवार राच के समय पथराव हुआ। आज सुबह सूचना मिलने के बाद नपा अध्यक्ष मुकाम सिंह किराडे सहित कुक्षी पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पथराव की घटना को लेकर सीएमओ से चर्चा करने के साथ ही मौके पर निरीक्षण किया गया।
इधर सीएमओ की ओर से घटना को लेकर वैधानिक कार्रवाई के लिए एक आवेदन भी पुलिस को सौंपा है, जिसमें पथराव की घटना में शामिल बदमाशों को गिरफ्तार करने की मांग रखी गई है। अब कुक्षी पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार कुक्षी नगर परिषद सीएमओ राजेंद्र कुमार मिश्रा का शासकीय आवास पुराने कुक्षी थाने के पीछे स्थित हैं, कल रात्रि में दो बजे तक क्षेत्र में खाटू श्याम की भजन संध्या चल रही थी। जिसे परिसर में ही बैठकर सीएमओ सुन रहे थे, जिसके बाद रात अधिक होने पर कक्ष के अंदर जाकर सो गए। कुछ देर बाद ही अचानक घर पर ईट फेंकी गई।
पूरे घटनाक्रम की जानकारी सुबह सीएमओ के द्वारा तहसीलदार सहित वरिष्ठ अधिकारियों को दी। इधर सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज देखकर पथराव करने वालों को चिन्हित करने की बात कही है।


साथ ही रात के समय भजन संध्या के बाद क्षेत्र से गुजरे लोगों से भी घटना की जानकारी जुटाई जाएगी। दरअसल गत दिनों शराब माफियाओं ने भी एसडीएम की पिटाई करने के साथ ही नायब तहसीलदार का अपहरण अवैध परिवहन को लेकर किया था, जिस मामले की जांच भी जारी है।
अब अज्ञात लोगों ने सीएमओ के घर पर पथराव कर दिया, ऐसे में शासकीय अधिकारियों के साथ कुक्षी में अब लगातार घटनाएं हो रही है। टीआई बृजेश कुमार मालवीय के अनुसार क्षेञ में पदस्थ सीएमओ के शासकीय भवन पर रात में ईंट फेंकी गई हैं, मामले की जांच जारी है।
Source link