मछली पकड़ने का शौक पड़ा महंगा: वैनगंगा नदी में डूबा शख्स, पोते के साथ मछली पकड़ने गया था

[ad_1]
बालाघाट4 घंटे पहले
नवेगांव ग्रामीण थाना क्षेत्र अंतर्गत गायखुरी चिमनीटोला निवासी एक 55 वर्षीय व्यक्ति की वैनगंगा नदी में डूबने से मौत हो गई है। जिसकी सूचना मिलने पर पेट्रोलिंग कर रही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पानी में डूबे व्यक्ति की पहचान राजेंद्र ठाकुर पिता मोहन ठाकुर निवासी चिमनीटोला के रूप में की है।
इस संबंध में ग्रामीण थाना से मिली जानकारी के अनुसार मृतक आपने नाती सौरभ के साथ नदी में मछली मारने गया था। इस दौरान वाह अचानक पानी में गिर गया को देखते हुए उसके नाती ने मोबाइल गाड़ी को रोककर सूचना दी। तब तक के पुलिस मौके पर पहुंची, तो व्यक्ति डूब चुका था। पुलिस नेगो ताखोरों के साथ व्यक्ति के शव की ढूंढने का प्रयास किया। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर पंचनामा कार्रवाई को पूर्ण किया है।
मामले की विवेचना कर रहे विवेचक सदानंद भारद्वाज ने बताया कि राजेंद्र अपने नाती शुभम के साथ ही घर से कुछ दूरी पर ही स्थित वैनगंगा नदी मछली पकड़ने गया था। उसका यही शौक उस पर भारी पड़ गया। उन्होंने बताया कि इस दौरान मछली उसकी झड़ी में फंसने पर झड़ी पानी में चली गई। जिससे पकड़ने के लिए वह पानी में उतरा, लेकिन पानी अधिक गहरा व बहाव होने के कारण वह काफी देर तैर कर निकलने का प्रयास करता रहा, लेकिन कुछ देर बाद वह थक गया। जिससे वह डूब गया है।
उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे, लेकिन पानी अधिक गहरा है, जिसके चलते गोताखोरों को बुलाया गया था। जिनकी मदद से तलाश की गई, लेकिन रात हो जाने के कारण व्यक्ति की तलाश का कार रोक दिया गया है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ जमा हो गई।

Source link