धार में बस से उतरते ही युवक-युवती से मारपीट: अज्ञात लोगों पर केस दर्ज, दोनों इंदौर के देपालपुर से भागे थे

[ad_1]
धार7 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

इंदौर जिले के देपालपुर क्षेत्र से वर्ग विशेष का युवक और 1 नाबालिग हिंदू लड़की बस में सवार होकर भाग रहे थे। इस बीच धार के इंदौर नाके पर युवक के साथ मारपीट हो गई।
कुछ अज्ञात लोग चौराहे पर पहुंचे और दोनों को बस से उतारा और भागने का कारण पूछा, जिसके बाद अचानक मारपीट शुरु हो गई। सूचना पर कोतवाली पुलिस टीम मौके पर पहुंची और युवक और युवती को लेकर थाने पर आई। जहां उनसे पूछताछ शुरु की गई। इधर, दोनों देपालपुर थाना क्षेत्र से भागे थे। ऐसे में कोतवाली पुलिस ने दोनों को थाने पर लेकर आने की सूचना देपालपुर पुलिस को दी है। अब प्रकरण में आगे की कार्रवाई देपालपुर पुलिस करेगी।
जानकारी के अनुसार देपालपुर निवासी साहिल पिता अनवर क्षेत्र की 1 नाबालिग लड़की को लेकर गुजरात जाने के लिए बस से निकले थे। इस बीच ही धार के इंदौर नाका क्षेत्र पर कुछ लोगों ने बस रुकवाई। जिसके बाद युवक व नाबालिग को नीचे उतारा गया और मुस्लिम युवक के साथ मारपीट की गई।
बताया जा रहा हैं, कि युवक दूसरी मर्तबा नाबालिग को अपने साथ लेकर भाग रहा है। धार पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार पहले युवक नाबालिग का अपहरण करके ले गया था। तब स्थानीय देपालपुर की पुलिस ने नाबालिग को दस्तयाब करके बयान दर्ज किए थे, जिसमें रेप की धाराएं जांच के दौरान पुलिस ने बढ़ाई थी। युवक को देपालपुर पुलिस ने अरेस्ट करके कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया था। जहां से बाहर आने के बाद वह फिर से लड़की को लेकर भाग रहा था। इसी बीच दोनों को धार में रोक लिया गया। इधर, मुस्लिम युवक के साथ हुई मारपीट के मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है।
Source link