धार में प्रशासन की कार्रवाई: लघु उद्योग की आड़ में हो रही थी गैस रिफिलिंग, बाथरूम के पीछे छुपाकर रखी हुई टंकियों को तहसीलदार ने किया जब्त

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Dhar
- Gas Refilling Was Being Done Under The Guise Of Small Scale Industry, The Tehsildar Seized The Tanks Kept Hidden Behind The Bathroom
धार42 मिनट पहले
धार के चाणक्यपुरी कॉलोनी में लघु उद्योग की आड़ में चलाए जा रहे गैस रिफिलिंग के गोरखधंधे के खिलाफ प्रशासन की स्थानीय टीम द्वारा कार्रवाई की गई, सोमवार सुबह नायब तहसीलदार शिखा सोनी अपनी टीम को लेकर मौके पर पहुंची, यहां पर खाद्य विभाग के माध्यम से एक रिफिलिंग करने की मशीन सहित कुछ टंकियां ही मिली।
इसके बाद अधिकारियों की टीम ने फैक्ट्री को सील करने की कार्रवाई की गई। हालांकि इस सील को महज 20 मिनट बाद वापस खोला गया। क्योंकि पटवारियों को गैस की टंकियां ओर होने की सूचना मिली, ऐसे में तहसीलदार मौके पर पहुंचे तथा उद्योग परिसर में बना रखी बाथरूम के पिछले हिस्से से सामान को हटाना शुरू किया गया तो गली के अंदर छुपाकर रखी अन्य टंकियां भी प्रशासन को मिली। जिसके बाद फिर एक बार कार्रवाई शुरू कर दी। करीब चार घंटे चली प्रशासन की कार्रवाई के दौरान 16 कॉमर्शियल व दो घरेलू गैस की टंकी को खाद्य विभाग की टीम द्वारा जब्त किया गया।
दरअसल धार के चाणक्यपुरी कॉलोनी में श्री बालाजी शॉप उद्योग का संचालन किया जाता हैं, उद्योग के मालिक नरेंद्र गोयल फैक्ट्री में कपड़े धोने का सर्फ, साबुन सहित टिकिया बनाने का काम होता है। इस फैक्ट्री के साथ में ही गैस रिफिलिंग होने की सूचना क्षेत्र के लोगों ने कलेक्टर डॉ पंकज जैन को दी थी, ऐसे में कलेक्टर के निर्देश पर राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची, यहां पर तलाश के दौरान ही गैस की टंकियां सहित मशीन मिली थी। उद्योग के मालिक द्वारा अपने पंजीयन वाले प्रोडक्ट के अलावा भी अन्य कंपनियों के पैकेट में सर्फ सहित साबुन बनाने का काम कर रहे थे। ऐसे में मौके से ही तहसीलदार विनोद राठौड ने पैकेट पर अंकित नंबर पर फोन किया, उक्त नंबर यूपी का निकला।

जिसके द्वारा बताया गया कि कुछ समय पहले ही सर्फ बनाने का उद्योग बंद कर दिया है तथा धार में कोई उसकी ब्रांच भी नहीं है। इस बारे में उधोग मालिक के बेटे से पूछताछ करने पर उसके द्वारा कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई। जिसके बाद चार अलग-अलग कंपनियों के पैकेटों को जब्त करने की कार्रवाई भी प्रशासन की टीम द्वारा की गई। वहीं इन पैकेटों में भरा जाने वाले सर्फ का सैंपल भी लिया गया है। इस तरह से प्रशासन ने गैस रिफिलिंग के साथ पंजीकृत सामान बनाने के साथ अन्य कंपनियों के पैकेटों का उपयोग करने को लेकर भी कार्रवाई शुरू कर दी है। राजस्व अमले द्वारा मौके पर पंचनामा बनाने के बाद साबुन की फैक्ट्री को सील कर दिया है।
पहले भी हो चुकी कार्रवाई
सोमवार को धार में जिस उद्योग पर प्रशासन ने कार्रवाई की हैं, वहां पर पूर्व में भी गैस रिफिलिंग को लेकर कार्रवाई हो चुकी है। यह दूसरी मर्तबा था जब प्रशासन का अमला पहुंचा। उधोग संचालक के खिलाफ प्रकरण भी दर्ज किया था, किंतु संचालक के हौसले बुलंद होने के चलते प्रशासन की कार्रवाई के बाद फिर गौरखधंधा शुरू कर दिया था।
तहसीलदार विनोद राठौड़ के अनुसार सूचना के आधार पर विभाग का अमला मौके पर पहुंचा था, शुरुआती कार्रवाई के बाद फिर पिछले हिस्से में टंकियां होने की जानकारी मिली। जिसके बाद पूरा सामान हटाया तो वहां पर रखी हुई अन्य टंकियों को जब्त कर लिया गया है। साथ ही अन्य कंपनियों के पैकेट की थैलियों का उपयोग कर सामान बनाकर बेचने की बात भी सामने आई हैं, आगे की विधिवत कार्रवाई जारी है।
Source link