धार में नशे के खिलाफ अभियान जारी: होटल-ढाबों सहित सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों को किया गिरफ्तार, 182 प्रकरण दर्ज

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Dhar
  • Arrested Those Drinking Alcohol In Public Places Including Hotel Dhabas, 182 Cases Registered

धार11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

धार में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी हैं, पिछले पांच दिनों जारी कार्रवाई का पैटर्न पुलिस ने बदलते हुए होटल, ढाबों सहित पुलिस टीमों ने सार्वजनिक स्थानों पर मादक पदार्थों का सेवन करने वालों को भी गिरफ्तार किया गया।

लगातार जारी कार्रवाई के बाद होटलों व ढाबों पर चल रही सघन चेकिंग के कारण इन स्थानों पर कोई नहीं मिल रहा था, ऐसे में खुले मैदानों व गुमटियों के पास बैठकर शराब पीने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

पुलिस टीम ने अब तक कुल 182 प्रकरण दर्ज किए हैं, जिसमें से बुधवार देर रात्रि में ही अकेले 36 प्रकरण आबकारी एक्ट के तहत पंजीबद्ध किए गए है। धार शहर में सीएसपी देवेंद्र सिंह धुर्वे, टीआई कोतवाली समीर पाटीदार सहित नौगांव टीआई चंद्रभान सिंह चढ़ार के द्वारा फोरलेन पर स्थित होटलों से शराब को जब्त किया है। धार में कल चार घंटे नशे के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की गई है।

दरअसल प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नशे के खिलाफ 2 अक्टूबर को नशा मुक्ति अभियान की शुरुआत की थी, जिसको लेकर प्रदेश स्तरीय समीक्षा शनिवार को की गई। इस दौरान सीएम ने पूरे प्रदेश में हुक्काबार व अवैध शराब वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही थी।

ऐसे में सीएम की मंशा के अनुरुप धार में नशे के खिलाफ मैदानी स्तर पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। एसपी आदित्य प्रतापसिंह ने जिले के सभी थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी, सीएसपी, एसडीओपी सहित साइबर क्राइम ब्रांच की टीम को कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया था।

एडिशनल एसपी देवेंद्र पाटीदार ने बताया कि थाना क्षेत्रों में होटल, लॉज, ढाबों पर सघन चेकिंग की गई। जिला अंतर्गत 71 संदिग्ध स्थानों पर चेकिंग करते 19 विभिन्न थानों में अवैध कच्ची/अंग्रेजी शराब खरीदने/बेचने वाले स्थानों/व्यक्तियों पर कार्यवाही करते हुए कुल 43 आरोपियों के विरूद्ध 36 आबकारी एक्ट के प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपियों के कब्जे से कुल 344 लीटर शराब जब्त की गई है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button