धार में ट्रक पलटा: कुक्षी से धामनोद जा रहा था, 1 की मौके पर हुई मौत, 9 घायल

[ad_1]

धार39 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

धार के धर्मपुरी क्षेत्र में पगारा फाटक के पास अनियंत्रित होकर आइसर ट्रक पलट गया। ट्रक में 14 मजदूर बैठे हुए थे। हादसा मंगलवार रात करीब साढ़े 9 बजे हुआ है। जिसमें से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर डायल-100, एंबुलेंस मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को ट्रक के नीचे से बाहर निकाला और उन्हें पास के अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद 4 गंभीर घायलों को इंदौर रैफर कर दिया गया है। साथ ही शव को पीएम रूम में रखवा दिया गया है। सुबह पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

मजदूर से भरा आयसर ट्रक कुक्षी के गांव सुसारी से तरबूज भरकर करीब पौन घंटे पहले ही धामनोद की ओर निकला था। इसी बीच अनियंत्रित होकर नवजीवन हॉस्पीटल के पास पलट गया। थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार लक्षमण उम्र 25 साल की मौके पर ही मौत हो गई है। ट्रक मे 14 लोग सवार थे। इसमें 9 को प्राथमिक उपचार दिया गया है और 4 को इंदौर रेफर कर दिया। मामले मे धर्मपुरी पुलिस ने मर्ग कायम कर तेज गति से वाहन चलाने को ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।

टीआई तारेश सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई है। घायलों को पास के अस्पताल में पहुंचाया गया। पुलिस घटनास्थल पर मौजूद है। मामले में कार्रवाई की जा रही है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button