धार में टवेरा पलटी, 8 घायल: फैक्ट्री से घर लौट रहे थे, अचानक बाइक आई सामने

[ad_1]
धार7 मिनट पहले
धार के पास गुणावद गांव में बुधवार शाम को टवेरा अनियंत्रित होकर पलट गई। टवेरा में 15 लोग सवार थे जिनमें से 8 लोग घायल हुए हैं। ग्रामीणों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को ग्रामीणों और एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया। हादसे के बाद वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई।
हादसे की सूचना के बाद सीएसपी देवेंद्र सिंह धुर्वे सहित कोतवाली व नौगांव पुलिस टीम अस्पताल पहुंची व घायलों के परिजनों से हादसे को लेकर जानकारी ली। वाहन चालक मनोहर ने बताया कि अचानक सामने बाइक चालक आ गया था, जिसे बचाने के कारण टवेरा पलट गया। हादसे में टवेरा क्षतिग्रस्त भी हो गया है। सादलपुर पुलिस टीम जांच में जुट गई है।
बता दें कि टवेरा वाहन क्रमांक जीजे-10 डीए-0524 में सवार लोग लेबड स्थित फैक्ट्री में काम करने के बाद अपने गांव तिरला लौट रहे थे। तभी रास्ते में गुणावद के आगे अचानक असंतुलित होकर टवेरा पलट गया। टवेरा में जरुरत से ज्यादा सवारियों को चालक ने बैठा रखा था। हादसे के दौरान टवेरा के कांच सहित ऊपरी हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ। जिसके कारण ही घायलों को चोट आई है।
अस्पताल चौकी के अनुसार हादसे में राधाबाई पति प्रहलाद, झुमका पिता बालिया, कविता, रुपला पिता भावसिंह, सुनिता पति दरियाव सिंह, गुडडी पति भावसिंह, लक्ष्मी पिता राजु, मनोहर पिता ऊंकार घायल हुए है। साथ ही अन्य लोगों को चोट आई हैं, घायलों के अनुसार वाहन चालक की गलती के कारण ही हादसा हुआ है। सादलपुर टीआई विश्वदीप सिंह परिहार के अनुसार सूचना पर हादसे में घायल सभी लोगों को धार रैफर किया गया हैं, चालक के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
Source link