धार में चोरी का आरोपी महू से गिरफ्तार: परिवार में गमी के दौरान सूने मकान में चोरी हुए थे लाखों के आभूषण

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Dhar
  • Jewelery Worth Lakhs Was Stolen In A Deserted House During The Family’s Heat, Police Will Reveal

धारएक घंटा पहले

धार के रघुनाथपुरा स्थित घर में हुई चोरी के मामले में पुलिस को सफलता मिल गई हैं। पुलिस ने इस मामले में जब परिवार द्वारा बताए गए संदिग्ध को अरेस्ट किया तो आरोपी ने चोरी करने की बात को स्वीकार कर लिया। हालांकि आरोपी तक पहुंचने के लिए धार से एक पुलिस टीम महू पहुंची, हालांकि इसी बीच आरोपी को पुलिस आने की जानकारी मिली तो आरोपी महू छोड़कर भागने की फिराक में धार रोड पर स्थित पुलिया पर पहुंचा। इसी बीच कोतवाली पुलिस की टीम भी पुलिया पर पहुंची व संदिग्ध को लेकर धार आई, जहां सख्ती से पूछताछ में पूरी घटना के बारे में आरोपी ने बता दिया। आरोपी ने जिस घर में चोरी की थी, वह उसके मामा का घर है। ऐसे में चोरी गए सामान की रिकवरी पूरी होने के बाद कोतवाली पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा करेगी।

दरअसल, कोतवाली थाने पर रघुनाथ पुरा निवासी ऋषभ शर्मा नाम के युवक ने चोरी की धाराओं में प्रकरण दर्ज करवाया था, मामले में पीड़ित ने बताया था कि दादाजी का निधन होने के चलते धार के हेप्पी विला कॉलोनी में स्थित दूसरे घर पर परिवार चला गया था। इस दौरान रघुनाथपुरा स्थित घर पर कोई नहीं रहता था। 2 सितंबर से परिवार के सभी सदस्य हेप्पीविला कॉलोनी में ही निवास कर रहे थे। जब 27 सितंबर को परिवार के सदस्य फिर से अपने पहले घर पर पहुंचे व घर की सफाई के दौरान अलमारी से आभूषण गायब होने की जानकारी मिली थी।

ऋषभ शर्मा के अनुसार एक सोने की चेन, एक ब्रेसलेट, पांच अंगूठी, मंगलसूत्र सहित सोने के आभूषण करीब 3 लाख रुपए कीमत के चोरी गए है। इधर परिवार के अनुसार दरवाजे का कोई नकुचा सहित अलमारी का कोई लॉक भी नहीं टूटा हुआ मिला, जिसके कारण ही पुलिस को घटना की सूचना दी थी।

संदेही का नाम बताया, रिमांड में होगी पूछताछ

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार परिवार ने बताया था कि निधन के बाद परिवारिक कार्यक्रम के दौरान रघुनाथपुरा स्थित घर से सामान लाने के लिए चाबी बुआ के लडके अंकित शर्मा को दी थी, ऐसे में पुलिस को तुरंत उक्त युवक पर ही शंका हुई। जिसके आधार पर ही अंकित को राउंडअप किया गया, जिसने पूछताछ में चोरी करने की बात कबूल करते हुए बताया कि 12 सितंबर को घर पर सामान लेने गया था, इस दौरान ही आभूषण अलमारी में देखे थे। ऐसे में गुरुवार को थाने की कार्रवाई पूरी होने के बाद कोतवाली पुलिस ने आरोपी अंकित को कोर्ट में पेश किया।

जहां से रिमांड प्राप्त करके पुलिस चोरी गए आभूषण के बारे में आगे की पूछताछ करेगी। अभी आरोपी महू सहित नासीक में आभूषण होने की बात बता रहे हैं, ऐसे में जल्द ही पुलिस रिकवरी करेगी। आरोपी को गिरफ्तार करने की कार्रवाई सउनि गजेंद्र सिंह, प्रआर सोनु चौहान, प्रआर आशिफ खान के द्वारा की गई है। टीआई समीर पाटीदार के अनुसार चोरी की सूचना के बाद से ही टीम लगातार जांच कर रही हैं, संदेही को अरेस्ट किया गया। जल्द ही चोरी गए आभूषण की रिकवरि करके मामले का खुलासा किया जाएगा।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button