धार में गोसेवा कार्यक्रम का आयोजन: विधायक बोले- गोमाता को सिर्फ माता कहना काफी नहीं उनकी सेवा व संरक्षण भी जरूरी

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Dhar
- Inspected Gaushala, It Is Not Enough To Call Gaumata Only Mother, Her Service And Protection Is Also Necessary MLA
धार32 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

मुख्यमंत्री सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत जिले के शासकीय, अशासकीय गोशालाओं में गोसेवा कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को किया गया। जिला मुख्यालय पर यह कार्यक्रम लक्ष्मी गोशाला जेतपुरा में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा गौ-पूजन कर किया गया। इसके बाद गोशाला का अवलोकन कर वृक्षारोपण भी किया।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक नीना वर्मा ने कहा कि यह जिले की बहुत पुरानी गोशाला है। गोमाता को सिर्फ माता कहना काफी नहीं, उसकी सेवा व संरक्षण भी किया जाना जरूरी है। हमारे देश में गोवंश को माता का दर्जा दिया गया है।
विधायक ने आगे कहा कि सभी जागरूक होकर ऐसे पशुपालक जो अपने पशुओं को सड़कों पर छोड़ देते उन्हें समझाइश दे कि वे अपने पशुओं को ऐसे सड़कों पर न छोड़े, उनका अच्छे से पालन पोषण करें। इस कार्य में हम सभी को मिलकर लोगों में जनजाग्रति और जन चेतना लाना होगी तभी यह कार्य संभव हो पाएगा।

उन्होंने कहा कि शासन लगातार प्रयास कर कृषकों को प्राकृतिक खेती करने के लिए बढावा दे रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य है कि इससे कृषक में गोधन को बढ़ावा मिले। इससे हम अपनी पुरानी परम्परा और संस्कृति को अपना कर अपनी आने वाली पीढ़ियों को सुरक्षित और स्वस्थ्य जीवन दे सकते है।
ग्रामीण को करें जागरूक
कार्यक्रम में कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने कहा कि इस गोशाला में बहुत अच्छे कार्य किए जा रहे है। यहां उपस्थित सभी लोग अपने क्षेत्र में जाकर अपने क्षेत्र के ग्रामीणों को जागरूक करे कि वे अपने लंपी वायरस से ग्रसित या संदिग्ध पशुओं को आइसोलेट करके रखे। जिससे दूसरे पशुओं को यह रोग न हो।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे कार्यक्रम के दौरान विधायक व कलेक्टर ने गोशाला का निरीक्षण भी किया तथा गायों को चारा भी खिलाया।

Source link