धार में कुएं में मिली बुजुर्ग की लाश: कुएं के पास पड़े मिले थे कपड़े, शक होने पर पानी निकलवाया, जांच शुरू

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Dhar
  • Clothes Were Found Lying Near The Well, Water Was Taken Out On Suspicion, Investigation Started

धारएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

धार के पास उमरिया से एक बुजुर्ग कल शाम से लापता हो गया था। परिजन बुजुर्ग की तलाश कर रहे थे। इसी बीच गुरुवार सुबह बुजुर्ग के कपड़े गांव में स्थित एक कुएं के पास देखे गए। जिसके बाद परिजनों को आशंका हुई, कुछ देर में ही गांव के लोग कुएं पर एकत्रित हो गए व सूचना नौगांव पुलिस टीम को दी। पुलिस मौके पर पहुंची, हालांकि कुएं में पानी अधिक होने के चलते पहले मोटरों के माध्यम से पानी निकलवाया गया तथा गांव के ही लोग खाट को रस्सी से बांधकर कुएं के अंदर पहुंचे व पानी में से शव खाटे पर रखकर कुएं से बाहर लेकर गए। पुलिस ने मौके पर पंचनामा बनाया व मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।

जानकारी के अनुसार, ग्राम उमरिया निवासी अमर सिंह (68) का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। जो कल शाम के समय घर से गांव में ही घूम कर आने का बोलकर चले गए थे। बुजुर्ग के कपड़े कुएं के पास में होने के कारण ही परिजनों को आशंका हुई। मृतक के बेटे माधवसिंह के अनुसार कपड़े होने पर ही गांव के लोगों को सूचना दी थी, पानी कम होने के बाद रस्सी बांधकर खटिया को अंदर उतारा। शव को बाहर लेकर आए। पिता तैरना जानते थे, पानी में कैसे डूब गए। इस बारे में परिवार को कोई जानकारी नहीं है। दोपहर बाद पीएम कर पुलिस ने बुजूर्ग का शव परिजनों को सौंप दिया। टीआई चंद्रभान सिंह चढार के अनुसार कुएं में बुजूर्ग की लाश होने की जानकारी मिली थी, मर्ग कायम किया गया है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button