धार में कपास के खेत में गांजा: अवैध मादक पदार्थ को लेकर दो स्थानों पर पुलिस की कार्रवाई, 2 गिरफ्तार

[ad_1]
धार6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

धार में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कुक्षी पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र में दो स्थानों पर कार्रवाई की हैं। पहली कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम ने कपास के खेत के बीच में छुपाकर लगा रखे गांजे के पौधों को बड़ी मात्रा में जब्त किया है। आरोपी ने पुलिस की नजर से बचने के लिए कपास के खेत का उपयोग किया था। लेकिन सूचना के बाद पुलिस टीम जब मौके पर पहुंची तो उन्हें कपास का खेत ही नजर आयाा। हालांकि जब खेत के अंदर पुलिस ने सर्चिंग शुरु की तो खेत के बीच वाले हिस्से में गांजे के पौधे लगे हुए मिल गए।
ऐसे में मौके पर ही खेत से गांजे के पौधों को उखाड़ा गया व करीब डेढ घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने करीब एक क्विंटल गांजे के पौधों को जब्त किया है। पुलिस टीम बुधवार दोपहर को जब्त गांजे के पौधों को लेकर थाने पर आई, जहां विधिवत पंचनामा बनाकर एनडीपीएस एक्ट की धारा के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
दरअसल प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशों के चलते जिले में अभियान के तहत नशे का व्यापार व उत्पादन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई हैं। धार में एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने सभी थाना प्रभारियों व चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने व अवैध शराब को जब्त करने के निर्देश दिए थे।
इस दौरान आज कुक्षी पुलिस टीम को दो सूचनाएं प्राप्त हुई, जिसमें पहली गांजे के परिवहन को लेकर तो दूसरी गांजे का उत्पादन करने की थी। ऐसे में इन दोनों सूचनाओं के तहत कार्रवाई के लिए दो अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। टीआई ब्रजेश कुमार मालवीय के अनुसार निसरपुर क्षेत्र से एक व्यक्ति बाइक के माध्यम से गांजा लेकर आने की जानकारी मिली, जिसके बाद निसरपुर चौकी पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां कोणदा-दोगांवा उरी बागनी नदी की पुल तरफ से आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने तत्काल घेराबंदी करते हुए माधव पिता कृष्णा पाटीदार को रोका गया। आरोपी अपनी बाइक पर बैग के अंदर करीब 9 गांजा लेकर डही तरफ से आ रहा था, पुलिस ने 9 किलो 320 ग्राम गांजा आरोपी माधव के पास से जब्त किया है। जिसकी कुल कीमत करीब 1 लाख 63 हजार 200 रुपए है।
एक क्विंटल पौधे जब्त
टीआई मालवीय के अनुसार दूसरी सूचना ग्राम लोणी के समीप चोरबावडी फलिया के पास की प्राप्त हुई थी, यहां पर कपास के खेत में गांजे के पौधे लगाकर खेती की जा रही थी। पुलिस तस्दीक करते हुए आरोपी दुलेसिंह पिता रामा जमरा के खेत पर पहुंची, यहां से एक क्विंटल वजन के पौधे जप्त किए गए है। जिसकी कीमत करीब 2 लाख रुपए हैं, पुलिस ने मौके से गांजे के पौधों को उखाडकर जप्त किया था। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने की कार्रवाई उनि दिलीप तडेवला, संतोष पाटीदार, सउनि चंचल चौहान, विमल त्रिपाठी के द्वारा की गई थी।
Source link