धार पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार: व्यापारी से लाखों के ऊनी कपड़े लेकर हुए थे फरार, गुना में सस्ते दाम पर बेचने की फिराक में थे

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Dhar
- Had Absconded With Woolen Clothes Worth Lakhs From The Merchant, Was Trying To Sell It At A Cheap Price In Guna
धार9 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

धार के तीन व्यापारियों के साथ हुई लाखों की धोखाधडी के मामले में कुक्षी पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस टीम प्रकरण की जांच के दौरान पहुले आरोपियों के क्षेत्र मंदसौर पहुंची थी। लेकिन आरोपी वहां पर नहीं मिले, इस बीच पुलिस टीम मुखबिर की सूचना के आधार पर गुना पहुंची। जहां पर आरोपी धोखाधड़ी करके लेकर आए लाखों के ऊनी कपड़ों को सस्ते दामों पर बेचने की तैयारी में थे। पुलिस ने आरोपियों को मौके से अरेस्ट कर लिया और उन्हें थाने पर लेकर आई। जहां पर आगे की पूछताछ में पुलिस ने ऊनी वस्त्रों को जब्त कर लिया है। आरोपियों को अब कोर्ट में पेश किया जाएगा।
दरअसल हर महीने होने वाली पुलिस अधीक्षक कार्यालय की समीक्षा बैठक में थानों में दर्ज प्रकरणों का फीडबैक लिया जाता है। जिसमें एसपी आदित्य प्रतापसिंह ने लंबित अपराधों पर थाना प्रभारियों को कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे। इसी कड़ी में 9 नवंबर को कुक्षी थाने में क्षेत्र के तीन कपड़ा व्यापारियों ने प्रकरण दर्ज करवाया था। जिसमें व्यापारी सौमिल जैन ने बताया कि साथी अली असगर शिवम गारमेंटस व हुजैफा बोहरा हकीमि गारमेंटस पर गत दिनों मंदसौर के चार लोग आए थे।
कुक्षी क्षेत्र में ही ठंडे के मौसम के चलते ऊनी वस्त्र का धंधा करने की बात कही। तीनों व्यापारियों ने भरोसा करके मंदसौर के तुफानसिंह व उसके चार साथियों को कुल 28 लाख 32 हजार रुपए कीमत के ऊनी कपड़े दिए थे। लेकिन माल बेचकर रुपए देने की बात बोलने के बाद तुफानसिंह व उसके साथियों ने रुपए नहीं दिए। मामले में पुलिस हरकत में आई व पहले कुक्षी में ही इनकी तलाश की गई, लेकिन छोटे व्यापारी होने के चलते आरोपी धार छोड़कर फरार हो गए।
अन्य जिलों में दी दबिश
टीआई ब्रजेश कुमार मालवीय ने बताया कि प्रकरण की जांच के दौरान पुलिस टीम पहले मंदसौर के कुरावन गांव सहित अन्य गांवों में पहुंची। वहां आरोपी नहीं मिले। इस दौरान धार के व्यापारियों से गबन करके लिए ऊनी कपड़ों को बेचने की फिराक में आरोपियों के गुना होने की जानकारी मिली। जिसके आधार पर एक टीम गुना के बजरंगगढ क्षेञ में पहुंची व कार्रवाई करते हुए आरोपी तुफानसिंह, राजू पिता दायमा, ईश्वर सिंह पिता दुर्गालाल व तुफानसिंह पिता सूरजमल को गिरफ्तार करके लाखों रुपए का माल भी पुलिस ने जप्त किया है। आरोपियों को गिरफ्तार करने की कार्रवाई उनि संतोष पाटीदार, सउनि चंचलसिंह चौहान के द्वारा की गई।
Source link