धार्मिक भावना आहत: थैंक्स गॉड फिल्म का कायस्थ समाज ने किया विरोध, रोक लगाने की मांग

[ad_1]

रायसेनएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
कायस्थ समाज के लोगों ने कलेक्टर को दिया ज्ञापन। - Dainik Bhaskar

कायस्थ समाज के लोगों ने कलेक्टर को दिया ज्ञापन।

फिल्म थैंक्स गॉड विवादों में आ गई है। फिल्म में भगवान चित्रगुप्त का आपत्तिजनक चित्र दिखाए जाने से कायस्थ समाज नाराज है। इससे उन्होंने धार्मिक भावना आहत होने की बात कही है। फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर कायस्थ महासभा ने राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर अरविंद दुबे को ज्ञापन देकर फिल्म पर रोक लगाए जाने की मांग की है।

समाज के लोगों ने बताया कि फिल्म थैंक्स गॉड प्रसारण पर रोक लगाने के साथ ही इसके निर्माता, निर्देशन व कलाकारों पर कानूनी कार्रवाई की जाना चाहिए । थैंक गॉड फिल्म में हिंदू देवी देवता और भगवान श्री चित्रगुप्त का आपत्तिजनक चित्र प्रदर्शित किया गया है।

कायस्थ समाज मांग करता है कि फिल्म के प्रसारण पर तत्काल रोक लगाई जाए। फिल्म निर्देशन व कलाकार अजय देवगन पर कार्यवाही की जाए। इस दौरान कायस्थ समाज के सुरेश सक्सेना, अशोक श्रीवास्तव, सुनील श्रीवास्तव, भूपेंद्र श्रीवास्तव,अनिल सक्सेना, राजू सक्सेना, महेंद्र सक्सेना, नवीन श्रीवास्तव, मनोज श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव, हर्षित सक्सेना, नीरज श्रीवास्तव, उमाशंकर श्रीवास्तव, नरेंद्र श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button