धार्मिक नगरी बरमान में मूलभूत सुविधाओं की कमी: विशेष पर्वों पर श्रद्धालुओं को होती हैं परेशानी, जानकारी होने पर भी समाधान नहीं कर रहे जिम्मेदार

[ad_1]
नरसिंहपुरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

नरसिंहपुर जिले का बरमान धार्मिक नगरी घोषित होने के बाद भी यहां व्यवस्थाएं नाकाफी हैं। यहां मूलभूत सुविधाओं की कमी बनी हुई है। विशेष पर्वों पर यह आस्था श्रद्धा की भीड़ लाखों में पहुंचती है। ऐसी स्थिति में सुविधाओं के अभाव में श्रद्धालुओं को खुले में शौच और विश्राम करने के लिए मजबूर होना पड़ता है।
इसके अलावा भगवान ब्रम्हाजी की तपोभूमि बरमान घाट में प्रत्येक अमावस्या पूर्णिमा को श्रद्धालुओं की भीड़ हजारों में रहती है। कहने को तो बरमान पवित्र नगरी है, लेकिन यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुले में शौच करना मजबूरी बन जाता है। उल्लेखनीय हैं कि अमावास्या पूर्णिमा सहित अन्य पर्वों के अवसर पर लाखों श्रद्धालुओं का जमावड़ा बरमान तट पर होता है। इस दौरान लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
जानबूझकर ध्यान नहीं दें रहे जिम्मेदार
जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी और जिम्मेदार सभी इन परिस्थिति से परिचित है। इसके बाद भी पवित्र नगरी की उपेक्षा की जा रही है। बरमान में प्रमुख धार्मिक क्षेत्र को ध्यान में रखते हुए और भीड़ भाड़ वाले त्यौहारों की समस्या को देखते हुये शीघ्र सार्वजनिक शौचालय एवं धर्मशालाओं की पूर्ति के ठोस प्रयासों की पहल किए जाने की मांग वर्षों से अधूरी है। शौचालय के अभाव होने से नर्मदा तटों के घाटों पर जगह-जगह गंदगी दिखाई देती है, जिससे बदबूमय वातावरण बना रहता है। यहां आने वाले श्रद्धालुओं को इस माहौल से ज्यादा परेशानी होती हैं।
Source link