धार्मिक आयोजन: मां शक्ति की आराधना में डूबा शहर: पंडालों में विराजमान हुईं मां दुर्गा की भव्य प्रतिमाएं

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Damoh
  • The City Immersed In The Worship Of Maa Shakti: Grand Statues Of Maa Durga Enshrined In The Pandals

दमोह17 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नवरात्र के दूसरे दिन मंगलवार को मां ब्रह्मचारिणी की पूजा की गई। सुबह से देवी मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ रही। श्रद्धालुओं ने चुनरी, नारियल, धूप, दीप आदि समर्पित कर विधि विधान से मां ब्रह्मचारिणी की पूजा-अर्चना की और परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की।

शहर के सिद्ध स्थल बड़ी देवी मंदिर में सुबह से ही भक्तों की कतारें लगी रहीं। मंदिर में चल रहे नौ दिवसीय अखंड संकीर्तन में भी श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई। दूसरी ओर बीती रात देर रात तक पंडालों में दुर्गा प्रतिमाओं को विराजमान करने का सिलसिला चलता रहा। भक्तों द्वारा डीजे की धुन पर नाच गाकर मातारानी को पंडालों में ले जाकर विराजमान किया गया। इस बार शहर में भव्य पंडाल तैयार किए जा रहे हैं। पंडालों के आसपास भव्य साज-सज्जा के साथ रंग-बिरंगी लाइटिंग की गई है।

शहर के राय चौराहा, मोरगंज गल्ला मंडी, स्टेशन चौराहा, पलंदी चौराह, घंटाघर, बकौली चौराहा, पुराना थाना, टॉकीज तिराहा, ज्वालामाई तिराहा, बजरिया वार्ड, शिवाजी स्कूल के पास, बस स्टैंड, किल्लाई नाका, सिंधी कैंप, तीन गुल्ली, श्याम नगर, सागर नाका, वन परिक्षेत्र कार्यालय सहित अन्य स्थानों पर भव्य दुर्गा प्रतिमाएं विराजमान की गई हैं। वहीं महाकाली चौराहा, लोको क्षेत्र में महाकाली की प्रतिमा विराजमान की गई है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button