धारदार हथियार से हमला कर हत्या करने के तीन आरोपी गिरफ्तार

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
बलौदाबाजार भाटापारा – धारदार हथियार से हमला कर हत्या की घटना को अंजाम देने के एक अपचारी बालक सहित तीन आरोपियों को थाना भाटापारा ग्रामीण पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुये विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से अपचारी बालक को बाल सम्प्रेक्षण गृह एवं अन्य आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय से इस संबंध में मिली विस्तृत जानकारी के अनुसार तीन अप्रैल की रात्रि लगभग आठ से नौ बजे के मध्य ग्राम बोरसी (ध) में तीन युवकों द्वारा एक व्यक्ति पर धारधार हथियार से हमला कर देने से आहत रामायण ध्रुव निवासी बोरसी (ध) कीे मृत्यु होने की सूचना भाटापारा ग्रामीण पुलिस को हुई। घटना पर थाना भाटापारा ग्रामीण में मृतक के परिजन के रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध हत्या की धारा 103(1) , 3(5) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर अनुसंधान में लिया गया। भाटापारा (ग्रामीण) पुलिस के द्वारा विशेष टीम का गठन कर मामले में संलिप्त आरोपियों करन उर्फ सेवक देव दास , लेखराम यादव उर्फ लालू एवं एक अन्य किशोर बालक को पकड़ा गया। उक्त आरोपियो ने पूछताछ में बताया कि उक्त आरोपीगण घटना दिनांक के शाम ग्राम बोरसी (ध) में आये हुये थे , जहां आरोपीयो द्वारा गाली गलौच करने से रामायण ध्रुव के द्वारा मना करने पर आरोपियो द्वारा आहत के साथ मारपीट कर धारधार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दिये। मामले में थाना भाटापारा (ग्रामीण) के द्वारा एक अपचारी बालक सहित तीन आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से अपचारी बालक को बाल सम्प्रेक्षण गृह एवं अन्य आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। इस सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना भाटापारा ग्रामीण के स्टॉफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
गिरफ्तार आरोपीगण –
करन उर्फ सेवक देव दास उम्र 19 वर्ष , लेखराम यादव उर्फ लालू उम्र 19 वर्ष दोनो निवासी गुडेलिया ,थाना – भाटापारा (ग्रामीण) , जिला – बलौदाबाजार भाटापारा (छत्तीसगढ़) एवं एक अपचारी बालक।
मृतक –
रामायण ध्रुव पिता राजेन्द्र ध्रुव उम्र 19 वर्ष निवासी बोरसी (ध) , थाना – भाटापारा ग्रामीण , जिला – बलौदाबाजार भाटापारा (छत्तीसगढ़)।