Chhattisgarh

धारदार चाकू से हमला करने का आरोपी जेल दाखिल

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

बिलासपुर – बिना किसी कारण के धारदार चाकू से हमला कर मारपीट करने वाले आरोपी को थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुये आर्म्स एक्ट के विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।


इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये सिटी कोतवाली थाना प्रभारी देवेश सिंह राठौर ने अरविन्द तिवारी को बताया प्रार्थी सुजल शर्मा पिता राजेन्द्र शर्मा उम्र 20 वर्ष निवासी गोंड़पारा सीताराम मंदिर के पास थाना सिटी कोतवाली जिला बिलासपुर के द्वारा थाना में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि विगत दिवस 08 अक्टूबर को रात्रि आठ बजे अपने दोस्त कृष गुप्ता उर्फ अक्षय गुप्ता के साथ एक्टिवा में घूमने के लिये घर से निकला था। जब सीताराम मंदिर के पास पहुंचा था , तब बिट्टू बाल्मिकी मेहरून कलर की एक्टिवा को चलाते हुये आया जिसके साथ में पीछे राहुल यादव बैठा था। दोनो पास आकर बिना किसी कारण के मां – बहन की गंदी – गंदी गालियां देते हुये राहुल यादव अपने पास रखे धारदार हथियार से दाहिने जांघ में मारा एवं बिट्टू बाल्मिकी हाथ मुक्का से मारपीट किया है।

जिसकी रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली में अपराध कमांक 560/25 धारा 296 , 115 (2) , 351 (2) , 3 (5) बीएनएस 25 , 27 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया। प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपी राहुल यादव को गोंड़पारा में निवास पर दबिश देकर पकड़ा गया। अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर उसने जुर्म घटित करना स्वीकार किया। घटना में प्रयुक्त स्टील का चाकू को जप्त कर प्रकरण में 25 , 27 आर्म्स एक्ट की धारा जोड़ी गई। धारा सदर अपराध सबूत पाये जाने से सिटी कोतवाली पुलिस ने प्रकरण में आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। इस कार्यवाही में सिटी कोतवाली थाना स्टॉफ का सराहनीय योगदान रहा। वहीं मामले का एक अन्य अरोपी बिट्टू बालमिकी घटना बाद से फरार है , जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।

गिरफ्तार आरोपी –

राहुल यादव पिता स्व. संतोष यादव उम्र 21 वर्ष निवासी – राजाराम मंदिर के पास गोंड़पारा , थाना – सिटी कोतवाली , जिला – बिलासपुर (छत्तीसगढ़)।

Related Articles

Back to top button