Chhattisgarh

धारदार चाकू से लोगों को डराने वाला आरोपी जेल दाखिल

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

बिलासपुर – मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर चौराहे के पास धारदार लोहे के चाकू लहराते हुये लोगो में भय उत्पन्न करने के आरोपी को तखतपुर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुये आर्म्स एक्ट के तहत विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।


इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये तखतपुर थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक पाण्डेय ने अरविन्द तिवारी को बताया गत दिवस 10 अक्टूबर को मुखबिर के जरिये से सूचना मिला कि मोढ़े मोड़ चौराहे के पास एक व्यक्ति हाथ में धारदार चाकू दिखाकर रास्ते मे आने जाने वाले लोगों को डरा रहा है। सूचना पर थाना प्रभारी तखतपुर के द्वारा उक्त सूचना से उच्च अधिकारियों को अवगत कराकर त्वरित कार्यवाही करने थाना से टीम रवाना किया।

मुखबिर के बताये स्थान मोढ़े मोड़ चौराहे के पास पहुंचकर रेड कार्यवाही किया , जहाँ पर एक व्यक्ति हाथ में लोहे का धारदार चाकू लहराते हुये लोगों को डरा धमका रहा था। पुलिस ने घेराबंदी कर युवक से धारदार चाकू को जप्त कर उसे गिरफ्तार किया। धारदार चाकू के साथ थाना लाकर उसके विरूद्ध अपराध क्रमांक 587/ 2025 धारा 25 , 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया। धारा सदर अपराध सबूत पाये जाने से तखतपुर पुलिस ने आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। इस सम्पूर्ण कार्यवाही में तखतपुर थाना स्टॉफ का सराहनीय योगदान रहा।

गिरफ्तार आरोपी

अंकित यादव उर्फ लक्की यादव पिता महेश यादव उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम – भिलौनी , थाना – तखतपुर , जिला – बिलासपुर (छत्तीसगढ़)।

Related Articles

Back to top button