धानुका बायोटेक निर्माणाधीन फैक्ट्री में हुआ हादसा: ऊंचाई से गिरने पर 2 मजदूर घायल, एक की हालत गंभीर, उदयपुर रेफर, फैक्ट्री प्रबंधन ने कहा-हमारी जवाबदारी नहीं

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Neemuch
  • Two Laborers Injured After Falling From A Height During Tank Construction, One’s Condition Is Critical, Udaipur Referee, Factory Management Said We Have No Responsibility

नीमच27 मिनट पहले

बघाना थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले झांझरवाड़ा में धानुका बायोटेक की निर्माणाधीन फैक्ट्री में टंकी निर्माण के दौरान ऊंचाई से गिरने पर 2 मजदूर घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद दोनों मजदूरों को जिला चिकित्सालय लाया गया था जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को उदयपुर रेफर कर दिया गया।

जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार झांझरवाड़ा स्थित धानुका बायोटेक निर्माणाधीन फैक्ट्री के अंदर टंकी का निर्माण कार्य चल रहा है। जहां ऊंचाई से गिरने पर आज दो मजदूर उमरतली पिता जलील मिया अंसारी उम्र 45 वर्ष ओर सगीर पिता कयामत मिया अंसारी उम्र 32 वर्ष निवासी मोतिहारी बिहार घायल हो गए।

जिन्हें घायल अवस्था में जिला चिकित्सालय लाया गया था। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को उदयपुर रेफर कर दिया गया है। इनमें से उमरतली की हालत गंभीर बनी हुई है।

धानुका फैक्ट्री के जनरल मैनेजर एसपी गोड ने जानकारी देते हुए बताया कि झांझर वाड़ा मैं धानुका बायोटेक की निर्माणाधीन फैक्ट्री में टंकी निर्माण का ठेका पुणे के ठेकेदार पराज इंजीनियरिंग को दिया गया है।

जिसके अधिनस्त मजदूर कार्य कर रहे थे सोमवार को सुबह टंकी निर्माण कार्य के दौरान लगभग 10 से 15 फीट की हाइट से 2 मजदूर गिर गए थे। फैक्ट्री प्रबंधक का वैसे इन से कोई लेना-देना नहीं है।

मानवता के नाते हमारे द्वारा उन्हें जिला चिकित्सालय लाया गया था जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें उदयपुर रेफर कर दिया गया है और कुछ राशि भी फैक्ट्री प्रबंधन की तरफ से उन्हें दि गई है समस्त जवाबदारी ठेकेदार पराग इंजीनियर की है फिर भी जो उचित मदद होगी वह व्यक्ति प्रबंधन द्वारा की जाएगी।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button