Chhattisgarh

धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान: ग्राम नवागांव एवं कटघरी में शिविर आयोजित

0 हितग्राहियों को मिला विभिन्न योजनाओं का लाभ

0 जनजातीय समुदाय के समग्र विकास को दी जा रही गति

जांजगीर-चांपा 19 जून 2025। कलेक्टर जन्मेजय महोबे के निर्देशन में जिले में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत विशेष शिविरों का आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य जनजातीय क्षेत्रों के समग्र विकास को गति देना और योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना रहा।

धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान अंतर्गत आज बलौदा विकासखंड के सतीगुढ़ी और नवागांव के हितग्राहियों के लिए नवधा चौक नवागांव में तथा अकलतरा विकासखंड के ग्राम कटघरी और बाना के लिए ग्राम पंचायत भवन कटघरी में शिविर आयोजित हुआ। शिविर के दौरान ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं और मांग को प्राथमिकता से सुना गया तथा संबंधित विभागों द्वारा मौके पर ही समाधान किया गया। साथ ही शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ वन अधिकार पट्टा, पेंशन योजनाएं, आवास, राशन कार्ड, स्वास्थ्य सेवाएं, तथा कृषि संबंधित योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को प्रदान किया गया। इस अवसर पर संबंधित विभागों के अधिकारी, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

20 जून को ग्राम करमंदी, कुदरी एवं पोड़ीकला में होगा शिविर का आयोजन

धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान अंतर्गत 20 जून को नवागढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत भवन करमंदी में, बलौदा विकासखंड के ग्राम पंचायत भवन कुदरी में और बम्हनीडीह विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत भवन पोड़ीकला में शिविर का आयोजन किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button