Chhattisgarh

धमतरी में यात्रियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस का सघन जांच अभियान, बसों में सुरक्षा उपकरणों की की गई बारीकी से जांच

धमतरी, 11 नवम्बर 2025।
यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए धमतरी पुलिस ने मंगलवार को शहर और राष्ट्रीय राजमार्गों पर संचालित यात्री बसों व अन्य सार्वजनिक वाहनों की सघन जांच अभियान चलाया। यह कार्रवाई एसपी धमतरी के निर्देश पर डीएसपी ट्रैफिक और ट्रैफिक इंचार्ज के नेतृत्व में की गई।

पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान सभी यात्री वाहनों में लगे सुरक्षा उपकरणों—फर्स्ट एड बॉक्स, अग्निशमन यंत्र और आपातकालीन द्वार—की गहन जांच की। अधिकारियों ने यह सुनिश्चित किया कि सभी सुरक्षा व्यवस्थाएं सही स्थिति में हों और किसी भी आकस्मिक परिस्थिति में उपयोग योग्य रहें।

चेकिंग के दौरान बस संचालकों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि प्रत्येक बस में कम से कम दो अग्निशमन यंत्र अनिवार्य रूप से होना चाहिए। इसके साथ ही ज्वलनशील पदार्थ जैसे पेट्रोल, डीज़ल, पटाखे या एलपीजी सिलेंडर का परिवहन किसी भी परिस्थिति में न करने की सलाह दी गई।
यातायात पुलिस ने यह भी अनिवार्य किया कि बसों में लगे आपातकालीन द्वार सदैव कार्यशील और खुली स्थिति में रखे जाएं तथा समय-समय पर उनकी जांच भी की जाए।

इसके अलावा सभी बसों में पैनिक बटन, सुरक्षा हथौड़ी और लोहे की रॉड जैसे उपकरण रखना अनिवार्य बताया गया, ताकि दुर्घटना या आपात स्थिति में शीशे या खिड़की तोड़कर यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला जा सके।

पुलिस अधिकारियों ने बस चालकों और परिचालकों को सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन करने, यातायात नियमों का सम्मान करने और यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोपरि रखने के लिए जागरूक भी किया।

अंत में यातायात पुलिस ने सभी बस संचालकों से अपील की कि वे अपने वाहनों में आवश्यक सुरक्षा उपकरण हमेशा उपलब्ध रखें और किसी भी आकस्मिक स्थिति में तुरंत डायल 100, 112 या 108 पर संपर्क करें।
धमतरी पुलिस का स्पष्ट लक्ष्य है—“सुरक्षित यात्रा, सुरक्षित जीवन।”

Related Articles

Back to top button