Chhattisgarh

धमतरी में मडाई के दौरान चाकू लहराकर दहशत फैलाने वाला युवक गिरफ्तार

धमतरी, 05 जनवरी। जिले में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए धमतरी पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मगरलोड थाना पुलिस ने ग्राम मेघा में आयोजित मडाई के दौरान धारदार चाकू लहराकर लोगों को डराने वाले एक युवक को त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, एसपी धमतरी के निर्देश पर गुंडा-बदमाशों और अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ सख्ती बरती जा रही है। इसी अभियान के तहत मगरलोड थाना पुलिस ग्राम मेघा मडाई स्थल के बाजार चौक में पेट्रोलिंग कर रही थी। इसी दौरान सूचना मिली कि एक युवक अपने दाहिने हाथ में धारदार चाकू लेकर आम लोगों को डराने-धमकाने का प्रयास कर रहा है।

सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर युवक को घेराबंदी कर पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम वेदप्रकाश विभार पिता नरेश विभार, उम्र 19 वर्ष, निवासी ग्राम मेघा थाना मगरलोड बताया। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से एक धारदार चाकू बरामद किया गया, जिसकी कुल लंबाई लगभग 10.7 इंच है। चाकू के एक ओर धार और दूसरी ओर आरीनुमा डिजाइन पाया गया। पुलिस ने चाकू को गवाहों के समक्ष विधिवत जप्त कर लिया।

पुलिस जांच में आरोपी द्वारा सार्वजनिक स्थान पर अवैध रूप से धारदार हथियार रखने और शांति भंग करने का कृत्य प्रमाणित पाए जाने पर थाना मगरलोड में उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25 एवं 27 के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

धमतरी पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि या संदिग्ध व्यक्ति की जानकारी तत्काल पुलिस को दें। पुलिस द्वारा सूचना देने वाले की पहचान पूर्णतः गोपनीय रखी जाएगी।

Related Articles

Back to top button