अतिवृष्टि से नष्ट हुई किसानों की फसल: आम आदमी पार्टी का कहना-मुख्यमंत्री अपने दिए गए 40 हज़ार रुपए मुआवजे राशि वाले वचन को निभाएं

[ad_1]
![]()
- Hindi News
- Local
- Mp
- Agar malwa
- Let The Chief Minister Fulfill His Promise Of Compensation Amount Of 40 Thousand Rupees Given Earlier, Aam Aadmi Party Submitted A Memorandum
आगर मालवा31 मिनट पहले
अतिवृष्टि से नष्ट हुई किसानों की फसल मुआवजा राशि की मांग को लेकर सोमवार को आम आदमी पार्टी सड़क पर उतरी और उृनारेबाजी करते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार कपिल शर्मा को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया कि आगर मालवा जिले में इस समय सोयाबीन आदि फसल कटाई का समय चल रहा है और किसानों ने अपनी फ़सल काट कर खेतों में रखी हुई थी व कुछ फसल पूरी तरह पक कर खेतों में खड़ी हुई थी, कि अचानक पूरे मध्य प्रदेश के साथ साथ आगर मालवा जिले में पिछले एक हफ्ते से अति वर्षा का दौर जारी है जिसके कारण खेत पानी से भर चुके हैं और किसानों की सोयाबीन पूरी तरह पानी में डूबी हुई है और उसको भारी नुकसान उठाना पड़ा है।
किसानों को इस विपत्ति में सरकार ने साथ नहीं दिया तो किसानों के साथ अत्याचार होगा। ज्ञापन के माध्यम से आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री पूर्व में 40 हजार रुपए के एवरेज से मुआवजा राशि देने का जो वचन दिया था, उसका पालन किए जाने की मांग की।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष बाबूलाल मालवीय, उपाध्यक्ष ईश्वर अजमेरिया, गोपाल मालवीय, डॉ. नारायणन सिंह सोलंकी, विकास शर्मा, अजय मालवीय, डॉ. सुजान सिंह बगड़ावत, शवसिंह सोलंकी, अबदुल गफ्फार खान, भगवान सिंह गुर्जर, संजय मालवीय, सुरेश सिंह सोलंकी, बद्रीलाल प्रजापति, नरवर सिंह सोलंकी, सुनील शर्मा, तेजुलाल, नितिन शर्मा, कमल मालवीय, नईम कुरैशी, प्रमोद कुमार भटनागर सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Source link




