Chhattisgarh

धमतरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, जुआ खेलते 6 आरोपी रंगे हाथ गिरफ्तार

धमतरी, 07 नवम्बर 2025। जिले में जुआ-सट्टा के खिलाफ एसपी धमतरी के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत रूद्री थाना पुलिस ने एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल की है। ग्राम सोरम स्थित हलचल पोल्ट्री फार्म के पास दबिश देकर पुलिस टीम ने ताश के 52 पत्तों से रुपए पैसों का दांव लगाते छह जुआरियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

पुलिस ने मौके से बड़ी मात्रा में सामान जब्त किया है, जिसमें 8,700 रुपए नगद, 52 पत्ती ताश, सात मोबाइल फोन जिनकी कीमत करीब 40 हजार रुपए है तथा छह मोटरसाइकिलें जिनकी कीमत लगभग 1,47,000 रुपए बताई जा रही है। कुल मिलाकर 1,95,700 रुपए से अधिक का माल जब्त किया गया है।

गिरफ्तार किए गए आरोपी –

पुलिस ने जिन छह जुआरियों को गिरफ्तार किया है, उनके नाम इस प्रकार हैं—

  • अनेश्वर उर्फ अन्नू पिता दाउलाल, उम्र 40 वर्ष, निवासी भटगांव
  • सतेन्द्र साहू पिता केशराम साहू, उम्र 21 वर्ष, निवासी लिमतरा
  • सन्नी कुर्रे पिता पप्पू कुर्रे, उम्र 22 वर्ष, निवासी रामसागरपारा
  • धनेश देवांगन पिता नत्थूराम, उम्र 41 वर्ष, निवासी भटगांव
  • युगल किशोर पिता परसराम, उम्र 48 वर्ष, निवासी लिमतरा
  • राहुल यादव पिता नन्दूराम, उम्र 34 वर्ष, निवासी रिसाईपारा, धमतरी

सभी आरोपियों के विरुद्ध थाना रूद्री में अपराध क्रमांक 60/25, धारा 3(2) जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की गई है।

धमतरी पुलिस का संदेश –

जिले में अवैध जुआ और सट्टा गतिविधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि उनके आसपास ऐसी कोई गतिविधि होती दिखाई दे, तो तत्काल पुलिस को सूचना दें, ताकि समाज में शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनी रहे।

Related Articles

Back to top button