National

धमतरी : पार्षद के साथ मारपीट, अपराध दर्ज

धमतरी, 22 सितंबर ।

सार्वजनिक शौचालय में लड़कियों के साथ बदतमीजी की सूचना पर वहां पहुंचे पार्षद श्यामलाल नेताम और उसके साथियों की कुछ युवकों ने पिटाई कर दी। इसके बाद बठेना वार्ड के लोग बड़ी संख्या में सिटी कोतवाली थाना पहुंचे और आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे।

सिटी कोतवाली पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर निगम धमतरी के वार्ड क्रमांक छह बठेना वार्ड के पार्षद श्यामलाल नेताम को 20 सितंबर की रात वार्ड के मूलचंद ने मोबाइल पर सूचना दी कि दूसरे वार्ड के लड़के सार्वजनिक शौचालय में आए हैं। वहां लड़कियों के साथ बत्तमीजी कर रहे हैं। सूचना पाकर पार्षद श्यामलाल नेताम वार्ड के अवध निषाद, रवि पटेल कि साथ जेल रोड स्थित सार्वजनिक शौचालय पहुंचे। वहां बाहर के कुछ लड़कों को देखकर पूछताछ की। लड़काें ने शौचालय आने की बात कही। इसके बाद लड़कों ने काल कर अन्य दोस्तों और दो महिलाओं को बुला लिया। अश्लील गाली गलौज कर, जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ मुक्का से पार्षद के साथ मारपीट की। अवध निषाद तथा रवि पटेल बीच बचाव किया ताे उनके साथ भी मारपीट की। इसके बाद वार्ड के आक्रोशित लोगों के साथ सिटी कोतवाली पहुंचकर पार्षद ने रिपोर्ट लिखवाई। पुलिस ने आरोपित युगल, सन्नी साहू सहित अन्य लाेगों के विरूद्ध अपराध दर्ज किया है।

Related Articles

Back to top button