Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ : कैलाशपुर में हाथी का तांडव, किसानों के घर को पहुंचाया नुकसान

बलरामपुर,15 जून। वाड्रफनगर वन क्षेत्र के कैलाशपुर गांव में फिर से हाथी का आतंक देखने को मिला है. रविवार तड़के सुबह एक हाथी आबादी वाले क्षेत्र के करीब पहुंच गया और किसानों के घर को नुकसान पहुंचाया। इसकी सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने मौके पर जाकर नुकसान का आंकलन शुरू कर दिया है।

इलाके में हाथी की मौजूदगी से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. जानकारी के मुताबिक, लगभग रविवार सुबह 3 से 4 बजे के बीच हाथी ने कैलाशपुर गांव में तांडव मचाया है। किसान का घर में जमकर तोड़फोड़ की है. दहशत से लोग घर में छिपे हुए हैं।

सूचना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है। नुकसान का आंकलन जारी है। बताया जा रहा है कि हाथी अभी भी कैलाशपुर के जंगल में मौजूद है, जिसे भगाने में कोशिश की जा रही है . लगातार हो रही हाथी की आमद से ग्रामीण भयभीत है। ऐसे में लोगों ने वन विभाग से की सुरक्षा की मांग की है. फिलहाल विभाग स्थिति पर नजर बनाए हुआ है. लोगों को जंगल की ओर जाने से मना किया गया है।

Related Articles

Back to top button