धमतरी : जलजीवन मिशन के पाइपलाइन में लीकेज, देवरी के 40 ग्रामीणों को उल्टी-दस्त

धमतरी, 17अक्टूबर। जलजीवन मिशन योजना के तहत बिछाई गई पाइपलाइन कई जगह से लीकेज है। यहां से गंदा पानी कनेक्शनों से घरों तक पहुंची, जिसे पीने से ग्राम देवरी में डायरिया फैल गया है। 40 से अधिक ग्रामीण पीड़ित है, जिन्हें शासकीय व निजी अस्पतालों में भर्ती किया गया है, जहां उपचार जारी है। स्वास्थ्य विभाग को सूचना मिलने के बाद टीम रवाना हो गई है।
ग्राम पंचायत देवरी के सरपंच रामनारायण ध्रुव ने बताया कि जलजीवन मिशन योजना के तहत यहां पाइपलाइन बिछाई गई है, यहां से पानी कनेक्शनों के माध्यम से घरों तक पहुंच रहा है। पाइपलाइन में कई जगह लीकेज होने से कनेक्शन से घरों तक गंदा पानी पहुंचा और इसे पीने से ग्रामीणों में उल्टी-दस्त फैल गया है। सप्ताहभर से ग्रामीण उल्टी-दस्त से परेशान है, लेकिन रविवार को अचानक गांव के 40 से अधिक ग्रामीणों को एक साथ उल्टी-दस्त शुरू हो गई। ऐसे में डायरिया होने की जानकारी पंचायत ने स्वास्थ्य विभाग को दी है। पीड़ित ग्रामीण उपचार के लिए जिला अस्पताल धमतरी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुरूद और धमतरी के कई निजी अस्पतालों में उपचार के लिए भर्ती है। डायरिया फैलने के बाद गांव में मुनादी करा दी गई है। नल जल कनेक्शन के पानी के उपयोग बंद करा दी गई है। मुनादी के बाद कोई भी ग्रामीण पानी का उपयोग नहीं कर रहे हैं। हैंडपंप और बोर के पानी का उपयोग पीने के लिए कर रहे हैं। डायरिया फैलने की जानकारी होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ग्राम देवरी के लिए रवाना हो गई है।
पीड़ित ग्रामीणों का उपचार जारी
ग्राम पंचायत देवरी के ग्रामीण समीर साहू 14 वर्ष, दुर्गेश 16 वर्ष, मीना बाई 42 वर्ष, मधु यादव, केवड़ा बाई, पुनाराम साहू 45 वर्ष, मीनाक्षी 18 वर्ष, हिना 31 वर्ष, भागा बाई 60 वर्ष, नीरा साहू 42 वर्ष, सुमरित सिन्हा 55 वर्ष समेत अन्य जिला अस्पताल धमतरी में भर्ती है, जो उल्टी-दस्त से पीड़ित है। सभी मरीजों का उपचार जारी है। ग्रामीणों ने बताया कि जिला अस्पताल में 15 से अधिक मरीज भर्ती है। गांव के वार्ड क्रमांक एक, पांच, सात, आठ, 12 व 13 के ग्रामीण ज्यादा प्रभावित है। गांव के कुछ गलियों में निकासी की सुविधा नहीं है, ऐसे में यहां घुटना तक पानी भरा रहता है। वहीं गांव के चंद्रकला सिन्हा, अवध ढीमर, हरीश चंद्र साहू, रामेश्वरी ढीमर, कुमेश्वर साहू, खुशबू यादव, खिलेन्द्री यादव, रेखा ढीमर, तिलेश्वरी साहू, लिखित यादव आदि उल्टी-दस्त से पीड़ित है। गांव में 300 जल कनेक्शन है, जहां से पानी की सप्लाई होती है।
आठ जगह लीकेज की आशंका
ग्रामीणों ने बताया कि गांव में बिछाई गई नलजल कनेक्शन में करीब आठ जगह लीकेज होने की खबर है। गांव के सतनामी पारा, पूर्व पंच लीलाराम साहू के घर के पास समेत आठ जगह लीकेज है। ऐसे में गंदा पानी की सप्लाई गांव के सभी कनेक्शन से होने लगा। ग्रामीण इस पानी के उपयोग पीने और निस्तारी किए हैं। ऐसे में गंदा पानी पीने की वजह से गांव में डायरिया फैलने की आशंका है। फिलहाल पंचायत के माध्यम से कनेक्शन में लीकेज ढूंढने का काम जारी है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भखारा क्षेत्र के ग्राम मड़ेली में भी गंदा पानी पीने की वजह से डायरिया फैल गया था, जहां स्वास्थ्य विभाग ने शिविर लगाकर ग्रामीणों का उपचार किया था।
पानी का सैंपल जांच के लिए भेजा गया
सीएमएचओ डाॅ. एसके मंडल ने बताया कि उल्टी-दस्त से पीड़ित ग्रामीणों का उपचार किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव के लिए रवाना हो गई है। पानी का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है। फिलहाल गांव में स्थिति ठीक है।
