तालाब में डूबा 5वीं का छात्र, मौत: दोस्तों के साथ नहाने गया था, SDRF टीम ने घंटो की मशक्कत के बाद शव खोजा

[ad_1]
शिवपुरी3 घंटे पहले
शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के सरजापुर गांव के तालाब में डूबने से पांचवी कक्षा में पड़ने वाले एक 11 वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत हो गई। कोलारस थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर मर्ग कायम कर शव परिजनों को सौंप जांच शुरू कर दी है।
दोस्तों के साथ तालाब पर नहाने गया था 11 वर्षीय बालक
जानकारी के अनुसार चनेनी गांव का रहने वाला 11 वर्षीय बालक सुरेश कुशवाह पुत्र देवेंद्र कुशवाह अपने दो साथियों के साथ सरजापुर और चनेनी गांव के बीच बने तालाब में नहाने गया हुआ था। तीनों बच्चे तालाब की गहराई का अंदाजा नहीं लगा सके इसी दौरान नहाते वक्त सुरेश तालाब की गहराई में पहुच गया लेकिन फिर वाहर नहीं निकल पाया। दोनों बच्चों ने जब सुरेश को तालाब में डूबते हुए देखा तो वह घर की ओर भागे जहां सुरेश के पिता को सुरेश के तालाब में डूब जाने की सूचना दी। मौके पर पहुचे परिजनों ने सुरेश को तालाब में खूब ढूंढा परन्तु सुरेश का पता नहीं लग सका।
एसडीआरएफ ने मशक्कत के बाद तालाब से निकाला बालक का शव
ग्रामीणों ने तालाब में डूबे बालक को घंटों तलाश रहे थे इसी दौरान मौके पर कोलारस जनपद अध्यक्ष भरत सिंह चौहान पहुंचे जिनके द्वारा तत्काल पुलिस को सूचना दी और मौके की स्थिति के बारे में अवगत कराया। पुलिस की सूचना पर मौके पर एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। एसडीआरएफ की टीम ने तालाब में वोट को उतारकर घंटों की मशक्कत के बाद बालक के शव को तालाब से खोज निकाला। सुरेश दो भाई और दो बहन थे सुरेश घर में सबसे बड़ा बेटा था। जिसकी आज तालाब में डूब जाने से ही दुखद मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है।
Source link