प्रतापगढ़ में सड़क हादसा, दो सगे भाइयों की मौके पर ही मौत
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में अयोध्या से प्रयागराज राजमार्ग पर सोमवार सुबह एक ट्रक और मोटरसाइकिल के बीच टक्कर हो गई जिसमें दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि हादसा थाना क्षेत्र कोहड़ौर के स्टेशन रोड के पास हुआ जिसमें दो सगे भाई राकेश (26) और राजेश (24) की मौत हो गई। मोटरसाइकिल सवार ट्रेन पकड़ने के लिए जा रहे थे तभी उनकी मोटरसाइकिल तेज रफ्तार ट्रक से टकरा गई। घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है।
Follow Us