धनतेरस की खरीदी के लिए निकले सांसद: लड़की से खरीदे दीए, कहा- स्कूल जाओं, नहीं तो तुम्हारे घर आकर बैठ जाऊंगा

[ad_1]
झाबुआ5 घंटे पहले
झाबुआ में प्रजापति समाज की बेटी शारदा की शिक्षा को लेकर सांसद ने उसके माता-पिता को समझाइश दी है। और कहा कि शारदा को स्कूल भेजें, अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया तो वह उनके घर आकर बैठ जाएंगे और जब तक शारदा का स्कूल नहीं भेजेंगे, तब तक नहीं जाएंगे।
दरअसल, सांसद गुमान सिंह डामोर धनतेरस की खरीदारी करने झाबुआ के आज़ाद चौक पर स्थानीय बाजार में पहुंचे थे। जहां से उन्होंने सड़क पर दुकान लगाकर बैठी शारदा नाम की एक बालिका से मिट्टी के दीए ख़रीदने, जब सांसद डामोर ने उससे पूछा है कि वह स्कूल जाती है या नहीं तो उसका जवाब ना था, उसके बाद सांसद ने शारदा के माता पिता को समझाइश दी। कि बेटी लक्ष्मी है इसे शिक्षित भी करें। अगर आप लोगों ने इसे स्कूल नहीं भेजा तो वह घर पर आकर। शारदा के माता-पिता ने सांसद को भरोसा दिलाया कि कोरोना काल के बाद से नहीं जा रही है। दीपावली के बाद से शारदा का स्कूल भेजेंगे।
सांसद गुमान सिंह डामोर ने शनिवार को झाबुआ के स्थानीय बाजार में धनतेरस की खरीदी करने पहुंचे, सांसद गुमान सिंह डामोर ने आजाद चौक पर दीपावली के लिए मिट्टी के दिए धाणी-बताशे, पूजन सामग्री और झाड़ू खरीदी। इसके साथ ही सांसद गुमान सिंह डामोर ने बाजार में लोगों से उनका हालचाल जाना और दीपावली की शुभकामनाएं दी।
सांसद गुमान सिंह डामोर ने लोगों से भी अपील की है कि वे लोकल उत्पाद को समर्थन दें। जिले का लोकल उत्पाद जरूर खरीदें। उन्होंने ये भी अपील की स्थानीय बाजार से खरीदारी करें ताकि सभी की दीपावली अच्छी रहे। सांसद गुमान सिंह डामोर के साथ पूर्व जिला अध्यक्ष ओम शर्मा, पूर्व पार्षद पपीश पानेरी, जिला मीडिया प्रभारी योगेंद्र नाहर भी मौजूद थे।
Source link