दो स्थायी वारंटी नक्सली गिरफ्तार
बीजापुर, 10 सितंबर। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत थाना पामेड़ के नक्सली घटना में शामिल नक्सली माड़वी देवा उम्र 45 वर्ष निवासी तोंगगुड़ा थाना पामेड़ लम्बे समय से फरार था।
मुखबीर से मिली सूचना पर अपना पहचान बदलकर तेलंगाना राज्य के दक्षिण गोदावरी जिला के थाना कुकनुर अन्तर्गत ग्राम लंकापल्ली में रह रहा था। सूचना पर थाना प्रभारी पामेड़ निरीक्षक रघुवीर सिंह चन्द्रा के हमराह बल द्वारा बताये गये ठिकाने पर दबिश देकर उक्त नक्सली माड़वी देवा गिरफ्तार किया गया है।
नक्सल उन्मूलन की दूसरी कार्यवाही में कोबरा 204 को मिली सूचना पर थाना पामेड़ क्षेत्रान्तर्गत 18 जून 2019 को थाना पामेड़ क्षेत्रान्तर्गत धरामवरम ग्रामीण के घर से लूट की घटना में शामिल महिला नक्सली काका लच्छी पति काका सीनू उम्र 35 वर्ष निवासी धरामावरम थाना पामेड़ जो पहचान छिपाकर लम्बे समय से ग्राम वद्दीपेटा, उंजापल्ली थाना चेरला में रह रही थी। सूचना पर दबिश देकर महिला नक्सली को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार महिला नक्सली काका लच्छी के विरूद्ध थाना पामेड़ में 1 स्थाई वारंट लंबित है।
गिरफ्तार दोनों महिला एवं पुरूष नक्सलियों के विरूद्ध थाना पामेड़ में वैधानिक कार्यवाही उपरान्त शुक्रवार को न्यायालय बीजापुर में पेश किया गया है।