दो साल की बिटिया के साथ मां ने की आत्महत्या: खेत गया था परिवार, नवविवाहिता ने घर में लगा ली फांसी, डिप्रेशन के चलते उठाया कदम

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Khargone
  • The Family Had Gone To The Farm, The Newlyweds Hanged Themselves In The House, Took Steps Due To Depression

खरगोन27 मिनट पहले

भीकनगांव थाना क्षेत्र के ग्राम बाड़ी में एक महिला ने दो साल की मासूम के साथ फांसी लगा ली। परिजनों ने देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची। भीकनगांव थाना प्रभारी सौरभ बाथम ने कहा कि शवों को पीएम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

खेत में थे घर के सभी सदस्य

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बाड़ी गांव की मोनिका पिता गणेश चौहान (26) और उसकी बेटी वाहिनी (2) सुबह घर में ही फंदे पर लटके दिखे। मोनिका का पति गणेश सुबह से खेत पर चला गया था। कुछ समय बाद मोनिका के सास-ससुर भी सोयाबीन निकालने खेत पर चले गए। पास ही रहने वाली जेठानी मजदूर के लिए खाना बनाने का बोलने मोनिका के घर पहुंची।

मोनिका बेटी के साथ फंदे पर लटका देख होस उड़ गए। सूचना मिलते ही एसडीओपी संजू चौहान, नायब तहसीलदार कृष्णा पटेल सहित एफएसएल और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने बताया प्रथम दृष्ट्या आत्महत्या का मामला लग रहा है। कारणों का पता लगाया जा रहा है। वहीं परिजन का कहना है कि कोरोना काल में मोनिका के पति की नौकरी चली गई थी। जिसके बाद से वो डिप्रेशन में थी।

मामले की चल रही जांच

भीकनगांव थाना प्रभारी सौरभ बाथम ने बताया कि ग्राम बाड़ी में एक महिला ने अपनी दो साल की बेटी के साथ फांसी लगा ली। महिला नवविवाहिता थी। इस मामले में जांच के लिए जांच अधिकारी नियुक्त कर दिया गया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button