दो लाख की ड्रग्स पकड़ी: नीमच में एमडी ड्रग के काले कारोबार पर पुलिस की बड़ी रेड

[ad_1]

नीमचएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

देश-प्रदेश में ड्रग का काला कारोबार तेजी से अपने पांव पसार रहा है। वहीं, मध्यप्रदेश में गांजे के अवैध तस्करों और नशीली दवाई के कारोबारियों पर पुलिस द्वारा शिकंजा कसते हुए लगातार कार्रवाई की जा रही हैं। इस बीच अब नीमच पुलिस ने शनिवार की रात एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एमडी ड्रग के साथ पांच आरोपियों को हिरासत में लिया है।

जानकारी के अनुसार नीमच सिटी थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नीमच सिगोली रोड भेंरुघाटी पर कार्रवाई करते हुए आरोपी सूरज पिता श्रीनाथ राजभर उस 24 साल निवासी पानी की टंकी के पास सिगोली जिला नीमच व भैरुलाल पिता कजोडमल धाकड उम्र 22 साल निवासी ग्राम कछाला थाना सिगोली जिला नीमच से कार्रवाई करते हुए मिथालिन डॉय आक्सी मेथम फेटेमाईन (एमडीएमए) ड्रग्स वजन 10 ग्राम कीमत 2 लाख 20 हजार रुपये व दो पिस्टल व 37 जिन्दा कारतूस जब्त कर थाना नीमच सिटी पर अपराध पंजीबद्ध किया है।

गौरतलब है कि नीमच में ड्रग माफिया सक्रिय है, जिसमें कई बड़े नाम है पुलिस अगर इनसे कड़ी पूछताछ करती है तो इंद्ररानगर, बघाना, चुड़ी गली सहित नीमच सिटी क्षेत्र के कई बड़े नाम सामने आ सकते है जो इस पूरे खेल को ऑपरेट करते है।

इस मामले में पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति एमडीएमए ड्रग्स लेकर सिंगोली पर बैठे है। नीमच सिटी पुलिस ने घेराबंदी कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से ड्रग्स के अलावा दो पिस्टल व जिंदा कारतूस भी मिले है, प्रकरण दर्ज कर पूछताछ जारी है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button