दो बाइकों की भिड़ंत में तीन युवक घायल: नई बाइक खरीद कर घर जा रहे थे दो युवक, 500 मीटर आगे ही हो गया एक्सीडेंट

[ad_1]
अशोकनगर37 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

जिले ईसागढ़ दो बाइकों की आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत में तीन युवक घायल हुए हैं। एक युवक शोरूम से नई बाइक उठाकर अपने साथी के साथ घर जा रहा था। वह शोरूम से केवल 500 मीटर दूर पहुंचा तभी बाइक से एक्सीडेंट हो गया, जिससे दोनों बाइकों पर सवार तीनों घायल हो गए।
पाती चक्क गांव निवासी 20 वर्षीय युवक गोलू पिता करण सिंह लोधी ने शुक्रवार शाम को ईसागढ़ हीरो शोरूम से नई बाइक खरीदी थी। बाइक खरीदने के बाद शाम के समय वह अपने साथी उमेश लोधी (19) के साथ अपने गांव जा रहा था। वह शोरूम से चला और 500 मीटर दूर थाने के पास पहुंचा। इसी दौरान सामने से आ रही एक बाइक से जोरदार भिड़ंत हो गई।
इस सड़क हादसे में सामने वाले बाइक चालक को मामूली चोट आई हैं। युवक गोलू और उमेश को गंभीर चोट लगी हैं। वहां आसपास के मौजूद लोगों ने दोनों को इलाज के लिए ईसागढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, वहां से गंभीर हालत में दोनों को देर रात जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
Source link




