मेडिकल कॉलेज में मंत्री सारंग: स्वास्थ्य मंत्री जी, शहर में हार्टअटैक से लोग दम तोड़ रहे, एक भी हृदय रोग विशेषज्ञ पदस्थ नहीं

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Shivpuri
  • Health Minister, People Are Dying Due To Heart Attack In The City, Not A Single Cardiologist Is Posted.

शिवपुरी42 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

स्वास्थ्य मंत्री जी शिवपुरी जिले की 20 लाख की आबादी है। यहां मेडिकल कॉलेज और जिला चिकित्सालय भी है बावजूद इसके एक भी हृदय रोग विशेषज्ञ यहां पदस्थ नहीं है। ऐसे में पिछले 6 महीनों का रेशो देखें तो 1 दर्जन से अधिक युवा हृदय रोग के शिकार होकर दुनिया को छोड़ चुके हैं। ऐसे में शिवपुरी में आपका हृदय रोग विशेषज्ञ की पदस्थापना करेंगे। मध्य प्रदेश के लोक कल्याण स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी से यह सवाल जब दैनिक भास्कर ने किया तो जवाब में वह बोले कि पूरे प्रदेश के लिए हमने चिकित्सा विशेषज्ञों की भर्ती का प्लान बनाया है और ह्रदय रोग विशेषज्ञ भी जल्द शिवपुरी में पदस्थ करेंगे।

उनसे जब पूछा गया कि मेडिकल कॉलेज में रक्त यूनिट नहीं है मरीजों को परेशान होकर जिला चिकित्सालय आना पड़ता है ऐसे में यदि वहां यूनिट शुरू कर दी जाए तो मरीजों को राहत मिलेगी। इस सवाल के जवाब में वह बोले कि मेडिकल कॉलेज मेरे क्षेत्र में नहीं आता है लेकिन यह स्वास्थ्य की समस्या है और मुझे इसकी जानकारी नहीं थी इस संबंध में वह चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग से बात करके वह सुविधा भी जल्द मेडिकल कॉलेज में उपलब्ध कराएंगे।

दरअसल देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम की शुरुआत की गई है जिसकी शुरुआत रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा कल्याणी धर्मशाला में रक्तदान शिविर का आयोजन कर की गई। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी ने कहा कि हर जिले में उन्होंने ब्लड बैंक को एक वेन दी है जो मौके पर पहुंचकर ब्लड कलेक्ट करने का काम कर रही है। शिवपुरी में भी वह यूनिट शुरू हो चुकी है और इसके परिणाम भी अच्छे मिल रहे हैं।

जहां तक नए चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाफ की नियुक्ति की बात है तो हमने मैं प्रक्रिया शुरू कर दी है और जिले में डॉक्टर से भेजे भी हैं आगे और डॉक्टर भेज कर हम स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर करेंगे। आयोजन से पूर्व भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के दीवान सुरेंद्र लाल, समीर गांधी राहुल गंगवाल, हरवीर सिंह रघुवंशी और सीएमएचओ पवन जैन ने रक्तदान शिविर की जानकारी देकर वर्ष भर रक्तदान करने वाले का सम्मान किया और टीवी मरीजों को पोषण आहार का किट भी प्रदान किया गया।

40 यूनिट से अधिक किया रक्तदान
आयोजन के दौरान 40 से अधिक रक्तदाता होने रक्तदान कर अपनी जिम्मेदारी निभाई। डॉक्टर शैलेंद्र गुप्ता के साथ मेडिकल स्टाफ और टीम तथा एएनएम अलका श्रीवास्तव ने भी रक्तदान कर अपनी जिम्मेदारी का परिचय दिया। कार्यक्रम का संचालन स्वास्थ्य विभाग की अखिलेश शर्मा ने किया। स्वागत भाषण आलोक एम इंदौरिया द्वारा दिया गया।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button