दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन: योजनाओं को असरकारी बनाना ही उद्देश्य

[ad_1]
भिंड38 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

मप्र जन अभियान परिषद द्वारा आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुक्रवार को समापन हुआ। इस अवसर पर मुख्य रूप से भारत विकास परिषद के वरिष्ठ सदस्य श्रवण पाठक, खेल प्रशिक्षक राधे गोपाल यादव, जन अभियान परिषद जिला समन्वयक शिवप्रताप सिंह भदौरिया मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान भारत विकास परिषद के वरिष्ठ सदस्य श्रवण पाठक ने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ अभी भी अंतिम व्यक्ति को नहीं मिल पाता है। इस क्षेत्र में जन अभियान परिषद ने बेहतर काम किया है।
अब नवांकुर संस्थाओं की यह जिम्मेदारी बनती है कि वह सरकारी योजनाओं को असर कारी बनाने में परिषद का पूरा सहयोग करें। उन्होंने कहा कि नवांकुर संस्थाओं के सदस्यों को मेरी यह सलाह है कि आप अपने लक्ष्य की ओर एकजुट होकर लग जाएं, हो सकता है कि आपकी गतिविधियों से लोगों को यह लगे कि आपको बहुत बड़ी धनराशि मिल रही है, लेकिन इन सबको ध्यान में न रखते हुए हमें समाज में ऐसे नेतृत्वकर्ता तैयार करने हैं जो कि आगे आने वाली पीढ़ी को एक नई दिशा और एक नया समाज देंगे। इस शिविर का उद्देश्य सरकारी योजनाओं को असर कारी बनाना है।
इसी क्रम में खेल प्रशिक्षक राधे गोपाल यादव ने कहा कि जन अभियान परिषद हर क्षेत्र में बहुत अच्छे ढंग से काम कर रही है। उन्हें अब चाहिए कि वह खेलों में भी अपनी अपना विस्तार करें। जिससे कि नए युवा खिलाड़ी निकले और उन्हें एक नई पहचान मिल सके। वहीं शिव प्रताप सिंह, बीआर नायडू, डॉ.धीरेंद्र पांडेय ने भी योजना को लेकर प्रकाश डाला। अंत में प्रशिक्षणार्थियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। इस मौके पर जयप्रकाश शर्मा, सुनील कुमार चतुर्वेदी, बृजेंद्र शर्मा आदि मौजूद रहे।
Source link