दो दिन में जब्त किया चोरी हुआ ऑटो: शहडोल कोतवाली पुलिस को मिली सफलता, दो दिन में ढूंढा ऑटो, चकमा देकर आरोपी फरार

[ad_1]
शहडोलएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

शहडोल मुख्यालय स्थित कोतवाली थाना पुलिस ने एक चोरी के ऑटो को जब्त कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, रामबहादुर पिता फलीराम रैदास (34) निवासी जयसिंहनगर ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि 17 सितंबर को कोई अज्ञात चोर ने उसका ऑटो (MP 18 R 4315) चोरी कर लिया।
पुलिस ने दो दिन में पकड़ा चोर
रामबहादुर की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 379 के तहत मामला कायम कर विवेचना में लिया। इस बीच मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि पुरानी बस्ती निवासी चम्मू मुसलमान बिना नंबर की ऑटो लेकर पोंडा नाला की तरफ जा रहा है। पीछा करने पर वह ऑटो छोड़ कर फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है। हालांकि, चोरी गये ऑटो को जब्त कर कब्जे में लिया है।
खबरें और भी हैं…
Source link
Follow Us