दो दिन नहीं चली नगर निगम की गिट्टी: फिर से गड्ढे हो गए मुरैना के जौरा रोड पर

[ad_1]
मुरैनाएक घंटा पहले
मुरैना के जौरा रोड पर गहरे गड्ढे थे जिनमें बारिश का पानी भर जाता था। इन गड्ढों को भरवाने के लिए नगर निगम ने मामूली गिट्टी डलवा दी, लेकिन बारिश में यह गिट्टी ऊंट के मुंह में जीरा साबित हुई और दो दिन नहीं चली। फिर से उस रोड पर गड्ढे व कीचड़ हो गया है। लोगों ने बताया कि पहले गड्ढों में पानी भरा रहता था लेकिन अब गिट्टी डलने से कीचड़ हो गई और गड्ढे भी पूरी तरह से नहीं भरे हैं।
बता दें, कि मुरैना बैरियर चौराहे से जौरा को जाने वाली रोड पर सड़क के दोनों तरफ गहरे गड्ढे हो गए थे। इन गड्ढों में नालियों का पानी भर जाता था। पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण इन गड्ढों ने तालाब की शक्ल ले ली थी। यहां आए दिन ई-रिक्शा व ट्रेक्टर ट्रालियां पलट जाया करती थीं। इस समस्या से निजात पाने के लिए स्थानीय दुकानदारों ने पानी में बैठकर जल सत्याग्रह किया, जिससे निगमायुक्त मौके पर पहुंचे और उन्हें भरोसा दिलाया कि समस्या का जल्द से जल्द समाधान कर दिया जाएगा।

गिट्टी डलने ेक बाद मौजूद कीचड़
थोड़ी गिट्टी डलवाकर की खानापूर्ति
निगम प्रशासन ने उन गड्ढों में सफेद गिट्टी डलवा दी। गिट्टी घटिया क्वालिटी के होने के कारण उसने कीचड़ का रुप ले लिया। वहीं दूसरी तरफ बहुत कम मात्रा में डाली गई गिट्टी जमीन में धंस गई और गड्ढे फिर से उभर आए। हालत यह हो गई कि बारिश में गड्ढें तो पानी से लबालब रहे वहीं दूसरी तरफ सड़क में कीचड़ हो गया जिससे उस पर चलना दूभर हो गया।
गिर चुके कई वाहन
कीचड़ होने के कारण जौरा रोड पर कई दो पहिया वाहन फिसल गए जिससे उनके सवारों को चोटें आईं। लोगों ने बताया कि पिछले दिनों एक ट्रेक्टर ट्राली व ई रिक्शा पलट चुका है तथा सवारियों में से एक महिला के हाथ की एक अंगुली तक कट चुकी है, लेकिन इसके बावजूद निगम प्रशासन इस तरफ बिल्कुल ध्यान नहीं दे रहा है।

गिट्टी के बावजूद लबालब गडढे व उनमें से निकलते वाहन
बारिश में नारकीय स्थिति
बैरियर चौराहे से जौरा रोड पर चंद कदम चलने के बाद ट्रेफिक रेंगने लगता है क्योंकि यहां बड़े-बड़े गहरे गड्ढे हैं और वे पानी से लबालब हैं। इसके साथ यहां सड़क के किनारे कीचड़ है जिससे किनारे से भी आदमी नहीं निकल सकता है। कई महिलाएं तो कीचड़ में गिर चुकी हैं। बारिश के दौरान यहां नारकीय स्थिति बनी है तथा यहां का ट्रेफिक रेंगने की स्थिति में चल रहा है।
Source link